Jammu and Kashmir: कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि कुलगाम जिले के हदीगाम इलाके में मुठभेड़ चल रही है।

151

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) में बुधवार (3 जनवरी) रात सुरक्षाबलों (Security Forces) और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police), भारतीय सेना (Indian Army) और सीआरपीएफ (CRPF) के जवान आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई कर रही है। कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। ठंड का मौसम शुरू होते ही आतंकियों ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देने के लिए जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में जम्मू कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया है।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर कहा, ‘कुलगाम जिले के हदीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा बना लिया है। इस संबंध में अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। कश्मीर जोन पुलिस ने इस पोस्ट को बुधवार रात 10.30 बजे एक्स पर शेयर किया। आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों के खिलाफ सेना की मुठभेड़ गुरुवार सुबह भी जारी रहेगी। आपको बता दें कि घाटी में आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना का लगातार ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें – Arvind Kejriwal: ‘आप’ के मंत्रियों ने दिया मुख्यमंत्री आवास पर ED छापे का संकेत, क्या गिरफ्तार होंगे अरविंद केजरीवाल?

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों की मदद करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को गांदरबल जिले में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत आतंकवाद के एक आरोपी की अचल संपत्ति कुर्क कर ली गई। जिस आतंकी की संपत्ति जब्त की गई उसका नाम अहमद काम्बे है। आपको बता दें कि आतंकी फिलहाल श्रीनगर जेल में बंद है और उसके खिलाफ कार्रवाई चल रही है। अगर सेना को किसी पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का शक हो तो भी सेना उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा सेना जम्मू-कश्मीर के जंगलों में सक्रिय रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.