Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने लिया यह फैसला

अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को मध्यप्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 18 जनवरी देर रात जारी आदेश किया है।

158

Ram Mandir Pran Pratishtha: पांच सौ वर्षों के अथक संघर्ष के बाद श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसे लेकर अयोध्या में तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। पूरी अयोध्या राममय हो गई है। अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 18 जनवरी देर रात जारी आदेश किया है।

सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश
जारी आदेश के मुताबिक, 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार को शासकीय कार्यालयों में आधे दिन 2.30 बजे तक अवकाश रहेगा।दरअसल, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सार्वजनिक जगहों के साथ ही मंदिरों में स्क्रीन लगा कर किया जाएगा। आधे दिन के अवकाश घोषित करने का उद्देश्य रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण लोग देख सकें। वहीं, मंदिरों और नदियों के घाट पर दीपदान होगा। वहीं, 21 जनवरी से 26 जनवरी तक सरकारी भवनों पर रोशनी की जाएगी। वहीं, पंचायत स्तर पर रामचरित्र मानस, हनुमान चालीसा और रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा।

Aastha Ayodhya Express: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद चलेंगी आस्था अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेनें

इन राज्यों ने भी घोषित किया अवकाश
उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय बंद रखने की घोषणा कि है। वहीं गोवा और हरयाणा ने भी ऐसे ही आदेश जारी किया है । गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने नागरिकों को दिवाली की याद दिलाते हुए 22 जनवरी को खुशी और उत्साह का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.