Rohit Godara: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड में मिला लॉरेंस गैंग का कनेक्शन, जानिए हत्यारे ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने ली है।

595

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Rashtriya Rajput Karni Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की मंगलवार (5 दिसंबर) को जयपुर (Jaipur) में दिनदहाड़े बदमाशों (Miscreants) ने गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी।

बदमाशों ने गोगामेड़ी के जयपुर स्थित आवास को निशाना बनाया, जिसकी जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Gangster Lawrence Bishnoi Gang) से जुड़े बदमाश रोहित गोदारा (Rohit Godara) ने ली है। रोहित ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हत्या की वजह का भी खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें- FIH Junior World Cup 2023: भारत ने कोरिया को 4-2 से हराया, अरिजीत की हैट्रिक

गोगामेड़ी हत्याकांड की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस गोलीबारी की घटना में सुखदेव सिंह का अंगरक्षक भी घायल हो गया है। वहीं, नवीन सिंह शेखावत नाम का हमलावर क्रॉस फायरिंग में मारा गया।

सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
रोहित ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘सभी भाइयों को राम राम, मैं रोहित गोदारा कपूरसारी, गोल्डी बरार भाइयों, आज सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं, यह हत्या हमने कराई है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि वह हमारे दुश्मनों से मिलते थे और उनका सहयोग करते थे, उन्हें पूरी तरह से मजबूत करते थे और जहां तक हमारे दुश्मनों की बात है तो वह अपने घर के दरवाजे पर अपनी अर्थी तैयार करके रखते थे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.