Israel-Hamas War: हिजबुल्ला ने इजराइल पर किया बड़ा हमला, लेबनान से दागे 35 राकेट

इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि हमले में कोई घायल नहीं हुआ है।

70

Israel-Hamas War: इजराइल (Israel) पर ईरान समर्थित लेबनान (Lebanon) के सशस्त्र/ आतंकी समूह हिजबुल्ला (Hezbollah) ने एक साथ 35 राकेट दागते (firing 35 rockets) हुए आक्रामक हमला बोला है। हिजबुल्ला के 35 राकेट के हमलों से उत्तरी इजराइल के सफेड (safed) शहर और आसपास के क्षेत्रों में हवाई हमले के सायरन बज गए।

इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। इसके जवाब में इजराइल ने भी दक्षिण लेबनान में हिजबुल्ला के बुनियादी ढांचे पर हवाई हमले किए। इजराइली सेना ने 22 अप्रैल (सोमवार) को कहा कि इजराइली रक्षा बलों ने दक्षिणी लेबनान में राकेट लांचरों से हिजबुल्ला के बुनियादी ढांचे पर हमला किया।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी आज को मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

बुनियादी संरचनाओं पर हमला
इससे पहले सोमवार को इजराइल ने दक्षिणी लेबनान के अरजौन और ओडाइसेह गांवों में दो बुनियादी संरचनाओं पर हमला किया था, जहां हिजबुल्ला लड़ाके मौजूद थे। उधर, खान यूनिस के खाली पड़े सबसे बड़े अस्पताल परिसर में 283 लोगों की सामूहिक कब्रें मिलने के दावे को इजराइली सेना ने खारिज कर दिया है। गाजा प्रशासन ने आरोप लगाया गया था कि इन लोगों को इजरायली सैनिकों ने मारकर जमीन के नीचे दबा दिया था।

यह भी पढ़ें-  Meghalaya: नाबालिग से सामूहिक बलात्कार मामले में 2 गिरफ्तार, DGP बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा…

राकेट हमले का अलर्ट
इजराइल ने 23 अप्रैल (मंगलवार) को पूरे गाजा में हमले किए। इसे हाल के हफ्तों में सबसे बड़े हमलों में से एक माना जा रहा है। इजराइली बलों ने खासकर उत्तरी गाजा को निशाना बनाया। स्थानीय निवासियों के अनुसार इजराइल यहां अपने सैनिकों को पहले ही उतार चुका है। उसने मंगलवार को हवाई हमलों के साथ टैंकों से भी मध्य और दक्षिण गाजा में गोले बरसाए। गाजा पट्टी के उत्तरी किनारे बेत हानून पर सोमवार रात भर टैंक से गोले बरसाए जाते रहे। दूसरी ओर, इजराइल में यहूदी फसह की छुट्टियां मनाने के लिए सरकारी कार्यालय और कारोबार बंद रहे। हालांकि, इस दौरान दक्षिणी सीमा पर स्थित शहरों में राकेट हमले के अलर्ट गूंजते रहे।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.