इंदौर में आयकर विभाग का छापा, देर रात तक जारी रही कार्रवाई

15 अक्टूबर को सुबह शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक जारी रही। विभाग ने अभी टैक्स चोरी और अन्य गड़बड़ियों का खुलासा नहीं किया

164

दीपावली के पूर्व आयकर विभाग ने इंदौर में कई बिल्डरों, ज्वेलरों और इनसे जुड़े लोगों के घरों, प्रतिष्ठानों और ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। 15 अक्टूबर को सुबह शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक जारी रही। विभाग ने अभी टैक्स चोरी और अन्य गड़बड़ियों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन आशंका है कि बीते सालों में इन लोगों द्वारा करोड़ों की टैक्स चोरी की गई। इसके साथ ही कई प्रकार की गड़बड़ियां की गईं। इंदौर में 27 जगहों पर आयकर के पौने तीन सौ अधिकारी पुलिस सुरक्षा के साथ देर रात तक जांच में जुटे रहे।

आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने 15 अक्टूबर की सुबह इंदौर के रियल एस्टेट ग्रुप वास्तु और इसके संचालक भूपेश उर्फ टीनू संघवी के साथ संघवी परिवार के सदस्यों के ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। शुभम-लाभम ग्रुप के संचालक सुमित मंत्री और पप्पू मंत्री के ठिकानों पर भी छापे जारी हैं। इंदौर में देव बेकरी और एचडी वायर के संचालक दिलीप देव की सांवेर रोड स्थित फैक्ट्री समेत नवरतन बाग वाले ठिकानों पर भी जांच टीमें पहुंचीं। संघवी और मंत्री परिवार पर आय छुपाने और टैक्सी चोरी की आशंका में कार्रवाई की जा रही है। दिलीप देव के इन रियल एस्टेट समूह के साथ ट्रांजेक्शन मिले हैं। इस लेनदेन के लिए बोगस कंपनियों की सहायता ली गई। इस आधार पर उन पर भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें – परप्रांतियों की पिटाई मामले में राज ठाकरे को दिक्कत, न्यायालय ने वह याचिका ठुकराई

आयकर अधिकारी किराए की कारों से सुबह करीब 6 बजे कार्रवाई के लिए रवाना हुए। कारों के आगे महाकाल लोक दर्शन यात्रा के स्टीकर लगाए गए थे। कार मालिकों और अन्य से कार्रवाई की जानकारी छुपाने के लिए ऐसा किया गया था। कार्रवाई का केंद्र टीनू संघवी का जवाहर मार्ग स्थित दफ्तर, नवनीत दर्शन और लाभम ग्रुप के स्कीम नंबर 94 स्थित दफ्तर है। बताया जा रहा है कि रियल एस्टेट का लेनदेन डायरियों और कच्ची पर्चियों पर मिला। दस्तावेजों को कंपनी से जुड़े विभिन्न कर्मचारियों और अकाउंटेंट के यहां रखा गया था।

आयकर विभाग के पास पहले से इनकी जानकारी थी। ऐसे में विभाग की टीमें दोनों समूहों के कर्मचारियों के राजेंद्र नगर, दुबे कॉलोनी और अलग-अलग जगहों पर स्थित घरों में भी दस्तावेज जब्ती के लिए पहुंचीं। टीनू संघवी कांग्रेस नेता पंकज संघवी के भाई हैं। लाभम ग्रुप के सुमित मंत्री भी कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के करीबी माने जाते हैं। बिल्डर टीनू संघवी, शुभम लाभम मंत्री ग्रुप, एसडी वायर ग्रुप, रजत ज्वेलर्स, दो चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित 27 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई देर रात तक जारी है। कार्रवाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए इन विभागों ने पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी साथ में रखा है। टीम इन बिल्डरों के नए-पुराने दोनों प्रोजेक्ट्स से जुड़े दस्तावेज व डाटा खंगाल रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.