Maharashtra: सांगली में भीषण सड़क हादसा, बस से टकराई कार; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में सांगली जिले के जाट के पास विजापुर-गुहागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार एक निजी लग्जरी बस से पीछे से टकरा गई।

66

रात करीब साढ़े सात बजे कवठेमंकल तालुका (Kavthemankal Taluka) में जांभुलवाड़ी कांटे के पास विजापुर-गुहागर राष्ट्रीय राजमार्ग (Bijapur-Guhagar National Highway) पर एक चार पहिया (Four Wheeler) वाहन एक निजी बस (Bus) से टकरा गया, जिससे चार पहिया वाहन में सवार सात लोगों की मौत (Death) हो गई। चार पहिया वाहन में सवार लोग कर्नाटक के जामखंडी के रहने वाले थे और शादी के लिए दूल्हे को लेने तासगांव जा रहे थे। घटना के बाद चारपहिया वाहन के अगले हिस्से में आग लग गयी। लेकिन स्थानीय लोगों ने पानी लाकर आग पर काबू पा लिया।

मौके से मिली जानकारी के अनुसार, चार पहिया वाहन क्रमांक (KA-34-B-5575) से 17 यात्री एक शादी में शामिल होने के लिए तासगांव तालुका के सवार्दे गांव जा रहे थे। सवार्दे में एक शादी समारोह के लिए दूल्हे लाने के लिए सवार्दे गांव से एक कार भेजी गई थी, जिसमें दूल्हे के साथ चार से पांच कारें थीं। उनमें से एक का एक्सीडेंट हो गया है।

यह भी पढ़ें- Stone Pelting on Ram Yatra: बंगाल में राम नवमी यात्रा के दौरान हिंसा, उपद्रवियों ने किया पथराव; अनेक हिंदू भाई-बहन घायल

बस के नीचे जा घुसी कार
मिली जानकरी के अनुसार, शाम करीब 7:30 बजे जम्भुलवाडी बोर्ड के पास एक ढाबे के पास तिरूपति नाम की बस (NL-01-1565) जाट से मुंबई की ओर जा रही थी। पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार पहिया वाहन सीधे बस के नीचे जा घुसा, जिससे चार पहिया वाहन में सवार सात लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद चार पहिया वाहन के अगले हिस्से में आग लग गई और स्थानीय लोगों ने पानी लाकर आग बुझाई।

पुलिस घटना स्थल पर पहुंची
घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद जाट पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों और घायलों की पहचान कर रही है। (Maharashtra)

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.