History of March 20: देश को झकझोर देने वाले निर्भयाकांड के दोषियों को दी गई फांसी

यह पहली बार था, जब आजाद भारत में चार दोषियों को एक साथ फांसी पर लटकाया गया।

85

History of March 20: देश-दुनिया के इतिहास में 20 मार्च की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज(Date of March 20 was recorded for many important reasons.) है। यह तारीख भारत के संदर्भ में इस लिए महत्वपूर्ण है कि साल 2012 के निर्भया गैंगरेप(nirbhaya gangrape) के दोषियों को 20 मार्च, 2020 को फांसी( culprits will be hanged on March 20, 2020) पर चढ़ाया गया । इन्हें बचाने के लिए अंतिम पलों तक कानूनी लड़ाई लड़ी गई। 19 मार्च को आधी रात बाद सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने अंतिम याचिका को खारिज(Final petition rejected) किया, तब जाकर 20 मार्च को तड़के 5 बजकर 15 मिनट पर चारों दोषियों को फांसी पर चढ़ा दिया गया। इन चार दोषियों के नाम थे-अक्षय ठाकुर, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और मुकेश सिंह(The names of the culprits were- Akshay Thakur, Pawan Gupta, Vinay Sharma and Mukesh Singh) है।

यह पहली बार था, जब आजाद भारत में चार दोषियों को एक साथ फांसी पर लटकाया(Four convicts were hanged together in independent India) गया। मामला 2012 का है, जब 23 वर्षीय पैरामेडिकल स्टूडेंट के साथ दिल्ली में छह लोगों ने चलती बस में गैंगरेप किया था। छह आरोपितों में से एक नाबालिग था और उसे जुवेनाइल जस्टिस कानून के तहत तीन साल जुवेनाइल होम में रहने की सजा दी गई थी। एक अन्य आरोपी राम सिंह ने मुकदमे की सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल में सुसाइड कर लिया था।

Lok Sabha Elections 2024: ‘शक्ति’ वाले बयान पर राहुल गांधी मांगेगे माफी? भाजपा ने लगाया ये आरोप

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1739ः नादिरशाह ने दिल्ली सल्तनत पर कब्जा किया। इसके बाद मयूर सिंहासन के गहने चोरी किए और दो महीने तक दिल्ली में लूटमार की।

1916ः अल्बर्ट आइंस्टीन की किताब जनरल थ्योरी ऑफ रिलेटिवली का प्रकाशन हुआ।

1920: लंदन से दक्षिण अफ्रीका के बीच पहली उड़ान शुरू हुई।

1956: फ्रांस से ट्यूनीशिया को आजादी मिली।

1966: लंदन के वेस्टमिनिस्टर के सेंट्रल हॉल में प्रदर्शनी के लिए रखा गया फुटबॉल वर्ल्ड कप चोरी हो गया।

1987: अमेरिका के फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने एड्स के इलाज के लिए पहली दवा एंटी एड्स दवा (एजेडटी) को मंजूरी दी।

1990ः अर्धरात्रि में नामीबिया की स्वतंत्रता की घोषणा।

1991ः बेगम खालिदा जिया बांग्लादेश की राष्ट्रपति निर्वाचित।

2002ः नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा छह दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे।

2002ः जिम्बाब्वे राष्ट्रमंडल से निलम्बित।

2003ः इराक पर अमेरिकी हमला शुरू।

2006ः अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने दावा किया कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में है।

2009ः न्यायमूर्ति चन्द्रमौली कुमार प्रसाद इलाहाबाद हाई कोर्ट के मूख्य न्यायाधीश नियुक्त।

2010ः गोरैया को बचाने के लिए पहली बार विश्व गोरैया दिवस मनाया गया।

जन्म

1615ः मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज महल का सबसे बड़ा पुत्र दारा शिकोह।

1782ः अंग्रेज अधिकारी एवं इतिहासकार कर्नल टॉड। उन्हें राजस्थान के इतिहास का मार्ग सर्वप्रथम प्रशस्त करने का श्रेय दिया जाता है।

1966ः ख्यातिप्राप्त भारतीय पार्श्वगायिका अलका याग्निक।

1982ः भारत की जानी-मानी तैराक निशा मिलेट।

1973ः भारत के पहले गोल्फ खिलाड़ी अर्जुन अटवाल।

निधन

1943ः ‘उड़िया पत्रकारिता के जनक’ और स्वतंत्रता सेनानी शशिभूषण रथ।

1970ः भारतीय हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी जयपाल सिंह।

2014ः भारत के प्रसिद्ध पत्रकार और लेखक खुशवंत सिंह।

2015ः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम फ्रेजर।

2011ः भारतीय फिल्मों के अभिनेता बॉब क्रिस्टो ।

1995ः प्रसिद्ध साहित्यकार, दार्शनिक, भाष्यकार और स्वतंत्रता सेनानी रोहित मेहता।

महत्वपूर्ण दिवस

-विश्व गौरैया दिवस।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.