BSF: सीमा पर ऐसे दबोचे गए महिला सहित तीन तस्कर, 4.3 करोड़ रुपये का सोना भी बरामद

124

BSF: उत्तर 24 परगना जिले(North 24 Parganas district) में भारत बांग्लादेश सीमा(India Bangladesh border) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) की टीम ने 4.3 करोड़ रुपये के सोने के साथ एक बांग्लादेशी महिला(Bangladeshi woman) को पकड़ा है।

24 घंटे में तीन जब्ती
बीएसएफ की ओर से 8 मई को जारी बयान में बताया गया है कि सीमा पर जवानों की लगातार चौकसी व बीएसएफ के खुफिया विभाग के प्रयासों से 24 घंटे के अंदर एक के बाद एक तीन सोने की बड़ी जब्ती की है। आईसीपी पेट्रापोल, 145 बटालियन के जवानों ने एक भारतीय ट्रक चालक को 30 सोने के बिस्कुटों के साथ पकड़ा। इसी तरह से एक बांग्लादेशी महिला यात्री को आईसीपी पेट्रापोल से दो सोने की बिस्कुटों के साथ तथा सीमा चौकी हरिदारपुर के जवानों ने दो अन्य तस्करों को सोने की खेप को बस से कोलकाता ले जाने के दौरान कुल 18 सोने के बिस्कुटों के साथ पकड़ा। जब ये सभी तस्कर इन सोने के बिस्कुटों को बांग्लादेश से भारत में तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। जब्त सोने के बिस्कुटों का कुल वजन 5839.48 ग्राम है तथा अनुमानित बाजार मूल्य चार करोड़ 30 लाख 66 हजार 165 रुपये है।

Civil Aviation Ministry ने एयर इंडिया एक्सप्रेस से उड़ानें रद्द होने पर मांगी रिपोर्ट, दी यह सलाह

कानूनी कार्रवाई जारी
गिरफ्तार तस्करों व जब्त सोने की बिस्कुटों को कस्टम्स विभाग, पेट्रापोल को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमान्त के जनसंपर्क अधिकारी, डीआइजी ए.के. आर्य ने बीएसएफ की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने आगे कहा कि तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.