जहांगीरपुरी हिंसाः रोहिणी न्यायालय में होगी सुनवाई, मामले में ‘इतने’ लोग हैं आरोपी

रोहिणी कोर्ट में 17 अगस्त को जहांगीरपुरी हिंसा मामले पर सुनवाई होगी।

95

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में 17 अगस्त को जहांगीरपुरी हिंसा मामले पर सुनवाई होगी। चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपिका सिंह सुनवाई करेंगी। 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में धार्मिक जुलूस निकालने के दौरान हिंसा हुई थी।

28 जुलाई को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपिका सिंह ने सभी आरोपितों को पेश होने के लिए समन जारी किया था। क्राइम ब्रांच ने 14 जुलाई को चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें 37 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से दो नाबालिग हैं। दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद अंसार और तबरेज अंसारी को मुख्य साजिशकर्ता बताया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 34, 186, 333, 332, 323,436, 147,148,149 और 427 के अलावा आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें – गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन इस तिथि को लखनऊ होकर चलेगी! देखिये, पूरा टाइम टेबल

दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार 
मई में आठ आरोपितों की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जहांगीरपुरी में अवैध जुलूस नहीं रोकने पर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी। एडिशनल सेशंस जज गगनदीप सिंह ने कहा था कि पहली नजर में ये दिल्ली पुलिस की विफलता को दर्शाता है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को जांच करके दोषी अधिकारियों की जवाबदेही तय करने को भी कहा था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.