Haldwani: जानिये, कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में कैसा है हाल

हलद्वानी के कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ती की गई। फिलहाल वहां शांतिपूर्ण तनाव है।

102

Haldwani: जिलाधिकारी के निर्देश पर कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र(Curfew affected Banbhulpura area) में 12 फरवरी की सुबह को बड़ी मात्रा में फल, सब्जी, दूध और गैस सहित आवश्यक सेवाओं का वितरण(Distribution of essential services including fruits, vegetables, milk and gas in large quantities) किया गया।

 फल और सब्जियों की आपूर्ति
12 फरवरी को जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh) के निर्देश पर जोनल मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और उपजिला अधिकारी परितोष वर्मा की निगरानी में बनभूलपुरा क्षेत्र में भारी मात्रा में आवश्यक सामग्री जिसमें दूध, सब्जियां, गैस, सिलेंडर दवाइयां सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखते हुए बनभूलपुरा स्वास्थ्य केंद्र को सुचारु किया गया है। बनभूलपुरा के प्रत्येक क्षेत्र में जोनल मजिस्ट्रेट की निगरानी में शांतिपूर्वक तरीके से आवश्यक सेवाओं की पूर्ति की जा रही है।

यह है मामला
बता दें कि गुरुवार शाम को हल्द्वानी (Haldwani) के बनभूलपुरा (Vanbhulpura) में मलिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद (Illegal Mosque) और मदरसे (Madrassa) को तोड़ने की कोशिश कर रहे प्रशासन (Administration) और पुलिस (Police) समेत मीडिया पर मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) की भीड़ ने हमला (Attack) कर दिया  था। इस हमले में छह उपद्रवियों (Miscreants) की मौत हो गई थी। 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे। वहीं, हलद्वानी में इंटरनेट सेवा बंद थी। इस घटना के बाद पूरे राज्य में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- Vishnudutt Sharma: प्रधानमंत्री मोदी की वजह से बज र

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.