Maharashtra Politics: प्रियंका चतुर्वेदी की अभद्र टिप्पणी से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, संजय निरुपम ने जताई आपत्ति

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी के एक बयान पर हमला बोला है। प्रियंका ने कथित तौर पर एक जनसभा में सीएम शिंदे को लेकर विवादित बयान दिया है।

108

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। राजनीतिक दलों (Political Parties) के नेता चौथे चरण के लिए प्रचार (Campaign) में जुटे हैं। ऐसे में शिवसेना-यूबीटी (Shiv Sena-UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Rajya Sabha MP Priyanka Chaturvedi) ने घाटकोपर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ विवादित बयान दिया। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। प्रियंका चतुर्वेदी ने घाटकोपर में मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा सीट से शिवसेना-यूबीटी उम्मीदवार संजय डी. पाटील के लिए प्रचार किया।

क्या कहा प्रियंका चतुर्वेदी ने?
मुंबई के उत्तर पूर्व लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान शिवसेना उद्धव गुट की नेता और सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) के बेटे श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) पर कड़ी टिप्पणी की थी। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखा है। मेरा बाप गद्दार (Mera Baap Gaddar) है। एकनाथ शिंदे कौन है? गद्दार। उन्होंने आगे कहा कि यह आवाज ठाणे तक पहुंचनी चाहिए।

प्रियंका चतुर्वेदी ने अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार के एक डायलॉग का उदाहरण दिया था। उन्होंने कहा था कि एक फिल्म दीवार रिलीज हुई थी। उस फिल्म में अमिताभ बच्चन के हाथ पर लिखा है- मेरा बाप चोर है। श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखा है- मेरा बाप गद्दार है। प्रियंका चतुर्वेदी के इस बयान पर अब बवाल मच गया है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: संजय राउत की फिसली जुबान, PM Modi पर की आपत्तिजनक टिप्पणी; जानें क्यों किया औरंगजेब का जिक्र

आदित्य ठाकरे के माथे पर क्या लिखा जाना चाहिए?
हाल ही में कांग्रेस छोड़कर शिवसेना के शिंदे गुट में शामिल हुए संजय निरुपम ने प्रियंका चतुर्वेदी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने ट्वीट किया, शिवसेना उबाठा की महिला सांसद ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सुपुत्र और कल्याण लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे पर बेहद अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि श्रीकांत के माथे पर लिखा है कि मेरा बाप गद्दार है। अगर उन्हें अपने बयान पर शब्दश: विश्वास है तो आदित्य ठाकरे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि मेरा बाप महा गद्दार है।

महाराष्ट्र में कब हैं चुनाव?
चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, महाराष्ट्र में पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में चुनाव हैं। इसमें पहले चरण में 19 अप्रैल को 5 सीटों पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 8 सीटों पर और तीसरे चरण में 7 मई को 11 सीटों पर चुनाव हुए थे। चौथे चरण में 13 मई को 11 सीटों पर और पांचवें चरण में 20 मई को 13 सीटों पर चुनाव होंगे। (Maharashtra Politics)

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.