Gyanvapi Case: व्यासजी के तहखाने में पूजा पाठ करने की याचिका पर आज होगा फैसला

वादी शैलेन्द्र पाठक के परिजन वर्ष 1993 तक तहखाने में पूजा पाठ करते थे। 1993 के बाद तत्कालीन सपा सरकार के आदेश पर ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ बंद हो गई।

151

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Campus) स्थित व्यासजी के तहखाना (Vyasji’s basement) में पूजा पाठ संबंधी याचिका पर 30 जनवरी को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश (Dr. Ajay Krishna Vishwesh) की अदालत में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई। याचिका पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया। 31 जनवरी (आज) को अदालत फैसला सुना सकती है।

व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ की मांगी अनुमती
वादी शैलेन्द्र पाठक (Shailendra Pathak) के याचिका पर उनके अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन (Vishnu Shankar Jain), सुधीर त्रिपाठी (Sudhir Tripathi), सुभाष नंदन चतुर्वेदी (Subhash Nandan Chaturvedi) व दीपक सिंह ने बहस किया। वादी पक्ष के अधिवक्ताओं के एक आवेदन को अदालत ने स्वीकार कर लिया, जिसमें व्यास जी के तहखाने को जिलाधिकारी की सुपुर्दगी में दिए जाने का अनुरोध किया गया था। वादी पक्ष ने याचिका में कहा है कि ज्ञानवापी में बैरिकेडिंग नंदी जी के सामने की गई है उसे खोल दिया जाए और व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ के लिए आने जाने दिया जाए। इस पर आदेश किए जाने का अनुरोध किया गया है। इस पर प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ताओं ने आपत्ति जताते हुए कहा कि व्यास जी का तहखाना मस्जिद का हिस्सा है। यहां पूजा पाठ की अनुमति नहीं दी जा सकती। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आदेश के लिए 31 जनवरी की तिथि नियत की है।

AICTE Investor Network: केंद्रीय शिक्षा मंत्री आज लॉन्च करेंगे एमओई – एआईसीटीई इन्वेस्टर नेटवर्क, जानें क्या हैं उद्देश्य

1993 तक तहखाने में होता था पूजा पाठ
गौरतलब है कि वादी शैलेन्द्र पाठक के परिजन वर्ष 1993 तक तहखाने में पूजा पाठ करते थे। 1993 के बाद तत्कालीन सपा सरकार के आदेश पर ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ बंद हो गई। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सुनवाई के दौरान मंदिर पक्ष के वकीलों ने अदालत को जानकारी दी थी कि 1993 तक भूखंड आराजी संख्या 9130 (ज्ञानवापी) में मौजूद देवी-देवताओं का नियमित पूजा-पाठ होता था। 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा ध्वंस के बाद 1993 में यहां पहले बांस-बल्ली और उसके बाद लोहे की ऊंची बैरिकेडिंग करा दी गई।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.