Encroachment: जनता पस्त, फेरीवाले मस्त! देखिये कैसा है घाटकोपर स्टेशन परिसर का हाल

घाटकोपर स्टेशन के पास सड़क पर फेरीवालों ने पूरी तरह कब्जा कर लिया है। स्टेशन परिसर के आसपास दिन हो या रात सैकड़ों की संख्या में अवैध हॉकर लगे रहते हैं।

95

मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर रेलवे स्टेशन (Ghatkopar Railway Station) के पूर्वी और पश्चिमी किनारों पर फेरीवालों (Hawkers) के अतिक्रमण (Encroachment) के कारण हर दिन सैकड़ों रेल यात्रियों और शहर के नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पिछले हफ्ते बीएमसी ने इस समस्या के समाधान के लिए कार्रवाई की थी। लेकिन एक बार फिर से अवैध फेरीवालों (Illegal Hawkers) ने पूरी सड़क पर अपना कब्जा जमा लिया है। रेल यात्रियों का कहना है कि इसका स्थायी समाधान निकाला जाना चाहिए।

कुछ महीने पहले बीएमसी ने घाटकोपर स्टेशन के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से के पास अवैध फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन अब इन फेरीवालों ने पूरी तरह से सड़कों पर कब्जा कर लिया है। स्टेशन परिसर के आसपास दिन हो या रात करीब सौ की संख्या में अवैध हॉकर लगे रहते हैं, जिन्होंने अपने फायदे के लिए स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें- Telangana Elections: गृह मंत्री अमित शाह का ऐलान- ‘भाजपा का मुख्यमंत्री पिछड़ी जाति से होगा’

नींद में बीएमसी एल वार्ड
यह पूरा क्षेत्र मुंबई नगर निगम के एल वार्ड कार्यालय के अंतर्गत आता है। एल वार्ड के अधिकारी ऐसी स्थितियों को हल करने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। जगह की कमी और ध्वनि प्रदूषण दो ऐसी समस्याएं हैं जिनके बारे में ज्यादातर यात्री बात करते हैं।

राहगीरों को चलने में हो रही परेशानी
ऐसी स्थिति की जानकारी, जब हिंदुस्तान मीडिया को मिली तो हमारी टीम ने घाटकोपर रेलवे स्टेशन परिसर की रेकी की और पाया कि वहां अवैध फेरीवालों का कब्जा है। जगह-जगह सड़क के दोनों ओर अवैध रेहड़ी-पटरी वालों की दुकानें लगी हुई हैं, जिससे वाहन चालकों को हर समय ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है और पैदल चलने वालों को चलने में दिक्कत होती है।

प्रशासन के लिए चुनौती
आपको बता दें कि अगर यहां कोई घटना हो जाए तो एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड को जाने के लिए जगह नहीं मिलेगी। क्योंकि फेरीवालों ने पूरी तरह से सड़क पर अपना कब्जा कर लिया है। गौरतलब है कि मुंबई के फुटपाथों और रेलवे स्टेशनों के पास अतिक्रमण की समस्या बनी रहती है। रेहड़ी-पटरी वालों के अतिक्रमण से पुलिस, बीएमसी और रेलवे प्रशासन के लिए यह चुनौती है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.