Fraud: दुबई में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, SSP ने दिए जांच के आदेश

थाना मूंढापांडे क्षेत्र के सक्टू नगला निवासी मोहम्मद रिजवान ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि बीए करने के बाद से वह बेरोजगार है।

76

मुरादाबाद (Moradabad) जिले के थाना मूंढापांडे क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को दिए शिकायती पत्र में थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र निवासी व्यक्ति पर दुबई (Dubai) में इलेक्ट्रिशियन (Electrician) की नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठगने (Cheating) का आरोप लगाया। कप्तान ने मामले में सीओ हाईवे को जांच कर आवश्यक कार्रवाई (Necessary Action) के निर्देश दिए।

थाना मूंढापांडे क्षेत्र के सक्टू नगला निवासी मोहम्मद रिजवान ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि बीए करने के बाद से वह बेरोजगार है। ठाकुरद्वारा निवासी युवक ने उसे दुबई में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी लगवाने का झांसा दिया। प्रति माह 35 हजार रुपये सैलरी तय की। बदले में उन्होंने 1.5 लाख रुपये लिए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के हाथ से फिसला मैच, KKR ने लगाई जीत की हैट्रिक

तीन महीने माह के भीतर विदेश में नौकरी लगवाने की बात कही। समय बीतने के बाद भी नौकरी के लिए विदेश नहीं भेजा। मोहम्मद रिजवान ने आरोपित से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे देने से मना कर दिया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.