Jharkhand: जमीन विवाद में चार लोगों को कुल्हाड़ी से काटा, तीन की मौत! विवाद का ये है कारण

झारखंड के गुमला जिले में सननीखेज खटना घटी है। यहां चार लोगों को कुल्हाड़ी से काट दिया गया है।

140
शव

Jharkhand के गुमला जिले के सिसई के सकरौली गांव (Sakrauli village of Sisai) में 9 फरवरी को दोपहर चार लोगों को कुल्हाड़ी से काट दिया (four people were chopped with an axe) गया। इनमें से तीन लोगों की मौत(Three people died) हो गयी है, जबकि एक की हालत गंभीर(one is in serious condition) है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती(Admitted to hospital) कराया गया है। बताया जाता है कि जमीन विवाद(land dispute) में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है।

मृतकों के नाम
मृतकों में नागेश्वर साहू (63 ), सुंदरू साहू उर्फ मुन्ना साहू (60 ) और पवन कुमार साहू (35 ) शामिल हैं। विकास कुमार साहू गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए रांची रिम्स ले जाया गया। इधर, पुलिस ने हत्या के आरोपित नंदकिशोर साहू (57 ), उसके बेटे सतेंद्र साहू (35 ) और शिवकुमार साहू (22 ) को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त दो टांगी को भी जब्त कर लिया है।

इस कारण था विवाद
जानकारी के अनुसार पूर्वजों द्वारा अपनी जमीन पर फुटकल का पेड़ लगाया गया है। उसी फुटकल पेड़ को लेकर आपस में भाइयों के बीच विवाद था। आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि भाई-भाई में ही खूनी संघर्ष हो गया और एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए।

Jammu and Kashmir: राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से संबंधित इन विधेयकों को मिली मंजूरी

खेत में तीनों की है हिस्सेदारी
तीनों के बीच पूर्व में ही जमीन का बंटवारा हो चुका था। काडोकोचा दोन (खेत) में तीनों भाई की हिस्सेदारी है। तीनों मिलकर समतलीकरण करने के उद्देश्य से आरकेडी कंपनी से मिट्टी उठवा रहे थे। खेत में एक छोटा सा फुटकल का पेड़ था, जो मिट्टी उठाने के दौरान गिर गया था, उस पेड़ पर आरोपी नंदकिशोर अकेले अपना दावा कर रहा था, जबकि उसके बड़े भाई नागेश्वर और छोटे भाई सुंदरू तीनों भाई की हिस्सेदारी बता रहे थे।शुक्रवार की दोपहर में मृतक नागेश्वर अपने बेटे पवन कुमार साहू और सुंदरू साहू अपने बेटे विकास के साथ पेड़ के पास गए थे। इसी दौरान आरोपी नंदकिशोर साहू अपने बेटे सतेंद्र साहू और शिवकुमार साहू के साथ टांगी लेकर वहां पहुंचा। फिर पेड़ को लेकर सभी में विवाद होने लगा।

विवाद के दौरान अचानक आरोपितों ने नागेश्वर, पवन, सुंदरू व विकास के ऊपर टांगी से सिर और गले पर वार कर दिया। अचानक हुए हमले से खुद को बचाने के लिए चारों इधर-उधर भागने लगे, लेकिन हत्या के आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ाकर चारों के सिर व गले पर वार किया।

इलाके में सनसनी
आसपास के लोग भय से भागने लगे। चारों को मृत समझकर तीनों आरोपित भाग रहे थे। इसी दौरान इंस्पेक्टर एसएन मण्डल व थानेदार मिनकेतन कुमार ने दलबल के साथ तीनों को खदेड़कर पकड़ लिया। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी व्याप्त हो गयी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.