अहमदनगरः औरंगजेब का पोस्टर लहराया था, अब भुगतेगा किए की सजा

अहमदनगर जिले में फकीरवाड़ा इलाके में 4 जून की रात हजरत डंबहारी हजरत के उर्स के मौके पर एक जुलूस निकाला गया था। जुलूस जब मुकुंद नगर इलाके में पहुंचा तो कुछ लोगों औरंगजेब का पोस्टर लहराना शुरू कर दिया।

220

महाराष्ट्र के अहमदनगर के मुकुंदनगर में एक उर्स के दौरान जुलूस में औरंगजेब का पोस्टर लहराने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य में औरंगजेब का नाम लेने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।

उर्स के दौरान लहराया था औरंगजेब का पोस्टर
जानकारी के अनुसार अहमदनगर जिले में फकीरवाड़ा इलाके में 4 जून की रात हजरत डंबहारी हजरत के उर्स के मौके पर एक जुलूस निकाला गया था। जुलूस जब मुकुंद नगर इलाके में पहुंचा तो कुछ लोगों औरंगजेब का पोस्टर लहराना शुरू कर दिया।

गिरफ्तार आरोपियों में ये शामिल
इस जुलूस में औरंगजेब की तस्वीर वाली तख्ती के साथ कुछ लोगों ने डांस भी किया। इस डांस का वीडियो 5 जून को वायरल हो गया है। 5 जून को भिंगार कैंप पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारी सचिन नवनाथ धोंडे ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित मोहमंद सरफराज इब्राहिम सैयद उर्फ सरफराज जागीरदार, अफनान आदिल शेख उर्फ खड़ा, शेख सरवर और जावेद शेख उर्फ गब्बर को गिरफ्तार किया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान वाले बयान पर नड्डा ने किया पलटवार, कही ये बात

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी चेतावनी
उर्स के जुलूस केे दौरान औरंगजेब का पोस्टर लहराने की घटना पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य में औरंगजेब का नाम लेने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.