राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान वाले बयान पर नड्डा ने किया पलटवार, कही ये बात

प्रधानमंत्री संग्रहालय में 5 जून को नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर लिखित पुस्तक का विमोचन करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि एक समय था, जब भारत के रक्षा मंत्री ने कहा था कि योजना के तहत देश के सीमावर्ती गांवों में सड़क नहीं बनाई जा रही है।

145

भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब-जब भारत नए कीर्तिमान स्थापित करता है, तब-तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत का गौरव पचता नहीं है। एक ओर राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न खड़ा करते हैं, हिंदू-मुस्लिम को बांटने की बात करते हैं और दूसरी ओर कहते हैं कि हम मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं। जबकि आपने तो नफरत की मेगा शॉपिंग मॉल खोल रखी है।

नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर लिखित पुस्तक का किया विमोचन
प्रधानमंत्री संग्रहालय में 5 जून को नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर लिखित पुस्तक का विमोचन करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि एक समय था, जब भारत के रक्षा मंत्री ने कहा था कि योजना के तहत देश के सीमावर्ती गांवों में सड़क नहीं बनाई जा रही है । इसके विपरीत, आज भारत के सीमावर्ती गांवों का विकास किया जा रहा है। वहां सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है।

2014 से पहले के दौर और 2014 के बाद के दौर में भारी अंतर
जे पी नड्डा ने कहा कि साल 2014 से पहले के दौर और 2014 के बाद के दौर में भारी अंतर है। लोगों का मानना था कि कुछ भी नहीं बदलेगा और भ्रष्टाचार को मिटाया नहीं जा सकता। हमारे देश की गिनती भ्रष्ट देशों में होती थी। कोई नेतृत्व, इरादा या नीति नहीं थी। फिर लोगों ने भाजपा को वोट दिया और 2014 में भारत को एक ऐसा नेतृत्व मिला जो भारत को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को दिखाया कि महामारी से कैसे निपटा जाता है।

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुजरात की कंपनी के 25 ठिकानों पर मारा छापा, जीएसटी चोरी का आरोप

पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है भारत
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के दौरान दुनिया का हर देश फेल हो गया। नरेन्द्र मोदी ने समय पर साहसिक निर्णय लिया और देश में तालाबंदी की घोषणा की, जिससे अनगिनत कीमती जानें बच गईं। उन्होंने कहा कि आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो आज भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। ऋषि सुनक कहते हैं कि वह दिन दूर नहीं जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.