कोरोना न लगा दे फेरी!

99

दिवाली त्योहार के अवसर पर पूरे देश के साथ ही मुंबई में भी करोना संक्रमण बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। वहीं इस खतरे से बेखबर काफी लोग बिना मास्क लगाए बिंदास्त घुमते-फिरते नजर आते हैं। ऐसे लोगों में फेरीवाले पहले नंबर पर हैं। दीपवाली की तैयारी में लगे लोग मजबूरन सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं, लेकिन उन्हें विभिन्न तरह के सामान बेचनेवाले अधिकांश फेरीवाले मास्क पहनना जरुरी नहीं समझते। ऐसे फेरीवालों पर मुंबई महानगरपालिका क्या दंडात्मक कार्रवाई करेगी, इस तरह के सवाल मुंबईकरों के मन में उठ रहे हैं।

सीएम उद्धव ठाकरे ने दी चेतावनी
राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दो दिन पहले ही फेसबुक पर लाइव संबोधन में कहा था कि पिछले कुछ दिनों से मास्क न पहननेवाले काफी लोग बाहर घुमते-फिरते दिखने लगे हैं। ये मुंबई में नहीं चलेगा। मास्क नहीं पहननेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनसे दंड वसूला जाएगा। इसके बावजूद फेरीवाले सचेत होते नजर नहीं आ रहे हैं। इस वजह से मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर आने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ेंः सीएम की ‘हां’, मनपा की ‘ना’.. दिवाली में लोचा क्यों?

बीएमसी ने वसूले 4.75 करोड़ रुपए दंड
अप्रैल से अब तक 2 लाख 301 अनमास्क लोगों पर कार्रवाई कर बीएमसी ने उनसे चार करोड़ 75 लाख रुपए वसूल किए हैं। अगर इस कार्रवाई को और ज्यादा कारगर बनाना है तो सबसे पहले फेरीवालों पर दंडात्मक कार्रवाई करना जरुरी है। दादर, कांदिवली, घाटकोपर, भांडुप, मालाड, गोरेगांव, बांद्रा, खार और सांताक्रुज आदि इलाकों में फेरीवाले कोरोना से बचाव के उपायों पर अमल नहीं कर रहे हैं। वे मास्क नहीं पहनने के साथ ही हाथ धोने या सेनेटाइज करने के दिशानिर्देशों की धज्जियां उड़ाते देखे जा सकते हैं।

बीएमसी फेरीवालों पर मेहरबान
बीमएसी के अधिकारी-कर्मचारी जहां आम अनमास्क लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई कर रहे हैं, वहीं वे फेरीवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई करते नहीं दिखते। फेरीवालों की इस तरह की लापरवाही का खमियाजा उनसे सामान खरीदनेवाले लोगों के साथ ही अन्भुय लोगों को भी भुगतना पड़ सकता है।

क्या कहते हैं बीएमसी अधिकारी?
इस बारे में बात करते हुए घनकचरा विभाग के प्रमुख अभियंता अशोक यमगर ने कहा कि सार्वजनिक के साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सभी को मास्क लगाना और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के ऐसे स्थानों पर जाता है तो उससे 200 रुपए दंड वसूला जाएगा, चाहे वो आम आदमी हो, या फिर फेरीवाला । यह दंड एक व्यक्ति से दिशानिर्देश का नहीं पालन करने पर एक ही दिन में कई बार वसूला जा सकता है। उन्होंने कहा कि अनमास्क फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी और दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

एक संक्रमित व्यक्ति 400 लोगों को कर सकता है बीमार
एक अनमास्क कोरोना पॉजिटिव भीड़ में 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है। ये 400 लोग हजारों लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। इसी से समझा जा सकता है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनना कितना खतरनाक हो सकता है।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.