गिरफ्तार पीएफआई संदिग्ध रियाज मारूफ से एनआईए कर रही है पूछताछ, जानिये क्या है आरोप

रियाज पूर्व मे मुजफ्फरपुर से बेकरी की बिस्कुट लाकर बेचने का काम करता था। इधर जिला एसपी कांतेश मिश्रा ने करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की।

198
एनआईए

पूर्वी चंपारण एसपी कांतेश मिश्रा के निर्देश पर एएसपी राज के नेतृत्व मे गठित टीम ने संदिग्ध आंतकी संगठन पीएफआई के राज्य उपाध्यक्ष रेयाज मारूफ को चकिया बाजार से गिरफ्तार किया है। 9 सितंबर की सुबह रियाज मारुफ अपने गांव कुंअवा से मछली खरीदने चकिया बाजार आया था।

बताया जाता है कि रेियाज अपने बेटे की छठीहार कार्यक्रम के लिए बाजार मे खरीदारी के लिए पहुंचा था। इसी दौरान सूचना पर सादे लिबास में पहुंची पुलिस ने रेयाज मारुफ को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर पहुंचे मोतिहारी एसपी, एनआईए सहित एटीएस की टीम ने पहुंचकर कर पीपरा थाने मे पुछताछ कर रही है।

बड़ी मुश्किल से हाथ आया रियाज
पकड़ा गया रियाज मारुफ चकिया थाना क्षेत्र के कुंअवा गांव निवासी मरहुम इस्लाम्मुद्दीन अंसारी का पुत्र बताया जाता है। पूर्व में फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार अतहर और जलालुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद पहली बार पीएफआई के सक्रिय सदस्य के रुप मे रेयाज मारूफ का नाम चर्चा मे आया था।हालांकि उसके बाद एनआईए की टीम कई बार चकिया मे छापामारी के लिए पहुंची लेकिन रेयाज को पकड़ने मे सफलता नही मिली।

बिहार के Chandrashekhar का नया चरित, जन्माष्टमी उत्सव में करने लगे मोहम्मद पैगंबर की हुजूरी

एक भाई है शिक्षक
मिली जानकारी के अनुसार रेयाज ने प्रतिबंधित पीएफआई संगठन के कई महत्वपूर्ण कार्यों की बागडोर संभाले जाने की बात को स्वीकारा है। पकडुा गया रेयाज तीन भाइयों मे दूसरे नंबर पर है।इसका बडा भाई विदेश मे रहता है, वहीं छोटा भाई कुंअवा स्थित मदरसे मे बतौर शिक्षक कार्यरत है।

बेकरी से बिस्कुट लाकर बेचने का करता था काम
बताया जाता है कि रियाज पूर्व मे मुजफ्फरपुर से बेकरी की बिस्कुट लाकर बेचने का काम करता था। इधर जिला एसपी कांतेश मिश्रा ने करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की।एसपी ने बताया कि रेयाज मारुफ से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। उसने पीएफआई का बिहार उपाध्यक्ष होने की बात बताई है।इसकी गिरफ्तारी की सूचना के बाद पहुंची एनआईए व एटीएस की टीम गहन पूछताछ मे जुटी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.