Mumbai News: डीआरआई ने महिला से बरामद की 41 करोड़ रुपये की कोकीन, गिरफ्तार, इस देश की है महिला

जांच में पता चला है कि महिला को अफ्रीकी देश से कोकीन दी गई थी और उसे वाहक के रूप में इस्तेमाल किया गया था।

164

Mumbai News: डायरेक्टोरेट ऑफ रिवेंज इंटेलिजेंस (DRI) मुंबई ने मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर थाईलैंड की महिला (thai woman) को 41 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी (cocaine smuggling) करने के आरोप में गिरफ्तार (arrested) किया है। महिला की उम्र 21 साल बताई गई है। इस मामले की गहन छानबीन डीआरआई की टीम कर रही है।

ट्रॉली बैग की जांच में मिला कोकीन
अधिकारियों के अनुसार डीआरआई को इथियोपियाई एयरलाइन के जरिये अदीस अबाबा से मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग सहित एक विदेशी महिला के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर डीआरआई की टीम मुंबई एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही थी। थाईलैंड की महिला औन्यारिन साए-होर की तलाशी लेने पर उसके पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन ट्रॉली बैग की जांच में 14 पैकेट सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मिला। डीआरआई ने इस सफेद पाउडर की पहचान कोकीन के रूप में की।

वाहक के रूप में इस्तेमाल की गई महिला
इसके बाद डीआरआई की टीम ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। अब तक की जांच में पता चला है कि महिला को अफ्रीकी देश से कोकीन दी गई थी और उसे वाहक के रूप में इस्तेमाल किया गया था। डीआरआई की टीम उसके मोबाइल फोन संपर्कों को स्कैन कर रही है और उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।(हि.स.)

यह भी पढ़ें – National Youth Festival: आज की युवा पीढ़ी सबसे भाग्यशाली पीढ़ी- प्रधानमंत्री

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.