G-20 फ्रेमवर्क कार्यसमूह की आखिरी बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

जी-20 प्रतिनिधियों ने नया रायपुर(Naya Raipur) स्थित पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण किया और छत्तीसगढ़ की संस्कृति से अवगत हुए। 18 सितंबर को जी-20 वाटिका में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पौधारोपण भी किया।

198

G-20 फ्रेमवर्क कार्यसमूह (Framework Working Group) की चौथी व अंतिम बैठक में आज नया रायपुर में मजबूत टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास पर चर्चा होगी। चर्चा की अध्यक्षता ब्रिटेन कर रहा है और अर्जेंटीना, इंडोनेशिया आदि देशों के विशेषज्ञ जानकारी देंगे। इससे पहले 18 सितंबर को पहले दिन वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण और प्रमुख व्यापक आर्थिक मुद्दों के संबंध में नीतिगत मार्गदर्शन पर चर्चा की गई।

प्रतिनिधियों के आपसी परिचय के बाद तीसरे सत्र में महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। मुद्रा कोष के विशेषज्ञों द्वारा वैश्विक आर्थिक परिवेश को प्रभावित करने वाले वाह्य कारकों के बारे में जानकारी दी गई। खुले सत्र में ब्रिटेन की अध्यक्षता (uk presidency) में फ्रांस ,जापान तथा मैक्सिको के विशेषज्ञों ने संबंधित विषयों पर अपने विचार रखे।

सदस्यों ने किया पौधारोपण
जी-20 प्रतिनिधियों ने नया रायपुर(Naya Raipur) स्थित पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण किया और छत्तीसगढ़ की संस्कृति से अवगत हुए। 18 सितंबर को जी-20 वाटिका में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पौधारोपण भी किया। इस गार्डन में सात प्रकार फॉक्स टेल, मौलश्री, सीता-अशोक, कचनार, अफ्रीकन ट्यूलिप ट्री, पिंक पोई तथा ट्री गोल्ड पौधे लगाए गए हैं। यह वाटिका एकात्म पथ के करीब ओवल शेप में तैयार किया गया है।

छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर मुग्ध हुए मेहमान
विदेशी मेहमान छत्तीसगढ़ की लोककला, संस्कृति और परंपराओं पर मुग्ध हो गए। देर रात तक मेफेयर रिसार्ट में पंथी नृत्य से लेकर सुआ, करमा और बस्तरिया नृत्य का आयोजन हुआ जिसका मेहमानों पूरा लुत्फ लिया। आयोजन में आए मेहमानों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन का भी स्वाद लिया। मेहमानों को कांसे के बर्तन में व्यंजन परोसे गए। छत्तीसगढ़ी पकवान लाल भाजी, चीला, चौसीला और जिमीकांदा की सब्जी विदेशी मेहमानों को खासा पसंद आई। अतिथियों को कांसे की थाली में छोटी कुर्सी पर बिठा कर विशेष छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसा गया। आज जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधियों को नंदनवन जूलॉजिकल पार्क और एशिया के सबसे बड़े मानव निर्मित जंगल सफारी का दौरा भी कराया जाएगा। यहां समापन समारोह में ‘रात्रि भोज पर संवाद’ और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें – आज से New Parliament House में शुरू होगी दोनों सदनों की कार्यवाही

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.