Maharashtra Raid: औरंगाबाद से रची जा रही थी राम मंदिर पर हमले की साजिश, ATS ने की बड़ी कार्रवाई

एटीएस ने जब मोबाइल फोन का डेटा देखा तो फोन में अन्य लोगों द्वारा किए गए पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी मिले। फोन में बाबरी मस्जिद विध्वंस के अलावा इजरायल पर हमास के आतंकी हमले के समर्थन में किए गए पोस्ट और पीएफआई के समर्थन में किए गए पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी मिले।

201

उत्तर प्रदेश एटीएस (Uttar Pradesh ATS) ने खुलासा किया है कि अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम मंदिर (Shri Ram Temple) के प्रतिष्ठा समारोह से पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद जिले (Aurangabad District) में आतंकी हमले (Terrorist Attack) की साजिश रची जा रही थी। मामला दर्ज (Case Registered) करने के बाद एटीएस ने 30 दिसंबर को औरंगाबाद में 11 संदिग्ध आतंकियों के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की, हालांकि किसी की गिरफ्तारी (Arrest) नहीं हो सकी। एटीएस ने सभी संदिग्धों के मोबाइल फोन जब्त कर उन्हें 15 से 20 जनवरी के बीच राजधानी स्थित एटीएस मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। (Maharashtra Raid)

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों पुख्ता खुफिया जानकारी मिलने के बाद एटीएस ने संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी थी। दरअसल, औरंगाबाद में कुछ युवक अयोध्या में बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर की स्थापना को लेकर एक खास समुदाय के लोगों को भड़का रहे थे। जांच में पता चला कि इनका इरादा राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह से पहले यूपी में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने का था, जिसमें अयोध्या भी शामिल है। इसके बाद एटीएस ने मिर्जा सैफ बेग, अब्दुल वाहिद, यासिर, जियाउद्दीन सिद्दीकी, थोर भान, एसके खालिद, ताहिर उर्फ सर, सादिक हबीब समेत इस साजिश में शामिल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उनके घरों से अचानक गायब होने की सूचना मिलने पर एटीएस की टीम ने पांच दिन पहले औरंगाबाद जाकर छापेमारी की थी, हालांकि इस दौरान कुछ आरोपियों के मोबाइल फोन ही बरामद हो सके थे। जिसके बाद एटीएस ने सभी 11 संदिग्धों को नोटिस भेजकर तलब किया है।

यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम रन देकर 5 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

हमास के आतंकी हमले के समर्थन
एटीएस ने जब मोबाइल फोन का डेटा देखा तो फोन में अन्य लोगों द्वारा किए गए पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी मिले। फोन में बाबरी मस्जिद विध्वंस के अलावा इजरायल पर हमास के आतंकी हमले के समर्थन में किए गए पोस्ट और पीएफआई के समर्थन में किए गए पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी मिले।

सोशल मीडिया पर सक्रिय थे
जांच में पता चला कि ये सभी युवक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थे। जानकारी यह भी सामने आई है कि औरंगाबाद निवासी एक युवक ने आईएस का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया था, जिसे इन युवकों ने शेयर किया था। इसमें लिखा था कि ”अगर संविधान में बदलाव हुआ तो मुसलमानों को जागना होगा।” जिहाद मेरे खून में है। बलिदान से नहीं डरेंगे। चुनी हुई सरकार मुसलमानों पर अत्याचार करती है। मैं बाबरी मस्जिद के फैसले से नाराज हूं। बदला लेने की इच्छा है। ओसामा बिन लादेन और बुरहान वानी मेरे आदर्श हैं।” जांच में पता चला कि इन युवकों ने कई जगहों पर गुप्त बैठकें भी की थीं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.