सीएम केजरीवाल ने लिया एक्शन, आरोपी डिप्टी डायरेक्टर को किया सस्पेंड

दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

305

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज (Case Registered) किया है। उस पर अपने मृत दोस्त की नाबालिग बेटी (Minor Daughter) से कई महीनों तक बलात्कार (Rape) करने का आरोप है। मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने उसे पद से निलंबित करने का निर्देश दिया है और मुख्य सचिव से शाम 5 बजे तक रिपोर्ट भी मांगी है।

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एक टीम डिप्टी डायरेक्टर के घर पहुंची है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- सपा के स्वामी को मिला प्रसाद, आरोपी की कुटाई पुलिस देखती रह गई

सीएम केजरीवाल ने सचिव से मांगी रिपोर्ट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निलंबित करने का आदेश जारी करते हुए मामले में मुख्य सचिव से शाम तक रिपोर्ट मांगी है। साथ ही केजरीवाल ने आरोपियों को सस्पेंड करने का भी आदेश दिया है।

पुलिस ने रविवार (22 अगस्त) को कहा था कि दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अधिकारी के खिलाफ अपने दोस्त की नाबालिग बेटी से कई बार बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के पिता का 1 अक्टूबर, 2020 को निधन हो गया था और तब से वह आरोपी और उसके परिवार के साथ उनके घर में रह रही थी। आरोपी दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक है।

देखें यह वीडियो- आज लगाया गया एक वृक्ष आने वाली कई पीढ़ियों को देगा ऑक्सीजन: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.