सपा के स्वामी को मिला प्रसाद, आरोपी की कुटाई पुलिस देखती रह गई

स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, सपा के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान हुई घटना।

300

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (National General Secretary Swami Prasad Maurya) पर जूता (Shoe) फेंकने का मामला सामने आया है। जूता हमले का ये मामला एक कार्यक्रम के दौरान हुआ। जूता फेंकने वाला युवक वकील (Lawyer) बनकर आया था। इस हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बच गये। जूता उन तक नहीं पहुंच सका। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों और स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। स्थानीय पुलिस (Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवक का नाम आकाश सैनी (Akash Saini) बताया जा रहा है। उसने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के हालिया बयान से वह दुखी हैं। वह पूज्य व्यक्ति हैं। ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऐसे बयान देकर हमें दुखी किया है। इसलिए हमने अपना विरोध जताया। पुलिस ने आरोपी को थाने ले गई है। जूता फेंकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग आरोपी को लात-घूसों और बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं। इसके बाद लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें- गौतम अडानी फिर चमके, चौबीस घंटे में चौबीस हजार करोड़ की बढ़ोत्तरी

ओबीसी महासम्मेलन में हुआ हंगामा
समाजवादी पार्टी की ओर से लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ओबीसी महासम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे थे। इसी दौरान वहां पहले से ही वकील की ड्रेस में मौजूद आकाश सैनी नाम के युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंक दिया। इस हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बच गये। इसके बाद युवक को पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव पर हमले का मामला गरमा गया है।

दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई थी काली स्याही
इससे पहले सपा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान पर भी रविवार (20 अगस्त) को काली स्याही फेंकी गई थी। दरअसल यूपी में मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसके लिए 5 सितंबर को मतदान और 8 सितंबर को काउंटिंग होगी। इसलिए वो रविवार को विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। इस दौरान उन पर स्याही फेंकी गई। ये घटना कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी मोहल्ले की है।

देखें यह वीडियो- आज लगाया गया एक वृक्ष आने वाली कई पीढ़ियों को देगा ऑक्सीजन: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.