Delhi: जेएनयू में एक बार फिर बवाल, एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठनों के बीच झड़प; देखें वीडियो

दिल्ली के जेएनयू में देर रात एक बार फिर बवाल हो गया। दोनों गुटों के लड़के एक दूसरे पर हमला करने लगे।

140

चुनाव समिति (Election Committee) के सदस्यों (Members) के चयन को लेकर गुरुवार (29 फरवरी) रात दिल्ली (Delhi) के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज (School of Languages) में दो समूह आपस में भिड़ गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) और वामपंथी छात्र संगठनों (Left Student Organisations) के बीच हुई झड़प में कुछ छात्र घायल भी हुए हैं। वहीं, गंभीर रूप से घायल छात्रों को सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में भर्ती कराया गया। दोनों छात्र संगठन एक-दूसरे पर झड़प शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं।

जेएनयू छात्र संघ चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके तहत गुरुवार रात जीबीएम स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में हुई बैठक के बाद जब चुनाव समिति के सदस्यों को चुनने की बारी आई तो हंगामा शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर मारपीट के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें छात्र हंगामा करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब हो कि 10 फरवरी को भी जीबीएम के दौरान दो छात्र संगठन आपस में भिड़ गए थे।

यह भी पढ़ें- Crime: महाराष्ट्र के पालघर में डबल मर्डर, फिल्मी स्टाइल में छिपा था हत्यारा; पुलिस ने किया गिरफ्तार

मारपीट का एक वीडियो आया सामने
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में छात्रों के बीच खूनी झड़प देखी जा सकती है। पूरी रात छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प होती रही। दोनों छात्र गुट एक दूसरे पर हिंसा का आरोप लगा रहे हैं।

जेएनयू विवाद पर दिल्ली पुलिस का बयान
जेएनयू में दो छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट पर दिल्ली पुलिस का शुक्रवार को बयान आया है। पुलिस की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि दोनों तरफ से शिकायत मिली है। पुलिस की एक टीम हालिया शिकायत की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस को अब तक तीन घायल मामलों में एमएलसी से सम्मानित किया जा चुका है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.