West Bengal: कोयला तस्करी मामले में फिर सक्रिय हुई सीबीआई, 13 जगहों पर छापेमारी

कोयला तस्करी मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से सीबीआई दो बार पूछताछ कर चुकी है।

817

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले (Coal Smuggling Case) में एक बार फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) सक्रिय हो गई है। गुरुवार को राजधानी कोलकाता (Kolkata) सहित 13 जगहों पर छापेमारी (Raid) हो रही है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि भवानीपुर, दुर्गापुर, कुल्टी, मालदा सहित अन्य जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि कोयला तस्करी के मामले में सीबीआई ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) से दो बार पूछताछ की है। उनकी पत्नी रूजीरा से भी पूछताछ हो चुकी है। आरोप है कि कोयला तस्करी के मास्टरमाइंड अनूप मांझी (Anup Manjhi) उर्फ लाला ने तस्करी से हासिल करोड़ों रुपये हवाला के जरिए विदेशों में ट्रांसफर किया है।

यह भी पढ़ें- CNG Price: दिल्ली-एनसीआर में फिर इतने रुपये महंगी हुई सीएनजी, जानिए नए रेट

तलाशी अभियान जारी
फिलहाल वह केंद्रीय एजेंसी की पकड़ से बाहर है। तस्करी में मुख्य सूत्रधार रहे विकास मिश्रा भी देश छोड़ कर प्रशांत महासागर के द्वीप पर बसा हुआ है। इस मामले में केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि नई जानकारियां मिली थी, जिसके बाद छापेमारी शुरू हुई है। खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान चल रहा था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.