Rajasthan: श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत; 18 घायल

प्रतापगढ़ में श्रद्धालुओं से भरी बस खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई।

92
File Photo

राजस्थान (Rajasthan) के प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh District) में शनिवार (14 अक्टूबर) को श्रद्धालुओं (Devotees) से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे (Tragic Accidents) में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल (Injured) हो गए। बस में सवार सभी लोग सांवलिया जी के दर्शन करने जा रहे थे। हादसे के बाद सभी घायलों को प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया गया है। हादसा प्रतापगढ़-बांसवाड़ा एनएच-56 पर कचोटियां गांव के पास हुआ। बस में यात्रा कर रहे सभी यात्री सुहागपुरा तहसील जिला प्रतापगढ़ के निवासी हैं।

जानकारी के अनुसार, बस में सवार सभी यात्री शनिवार सुबह करीब 4 बजे सांवलिया जी और शनि महाराज के दर्शन के लिए चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुए थे। सुहागपुरा से कुछ दूर जाने के बाद कचोटियां गांव के पास खड़े ट्रक से बस टकरा गई। एक दुर्घटना घटी. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। राहगीरों ने अन्य घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया और हादसे की सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें- भदोही पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सोना तस्करी के आरोपी गिरफ्तार

इनकी हुई मौत, ये घायल
हादसे में नाथूलाल (60), रूपलाल (45), हीरालाल (50), गोपाल (62) की मौत हो गई। नारायण, दल्ला मीना, अशोक मीना, धर्मेन्द्र मीना, कालू मीना, सूरजमल मीना, हुरता मीना, रूपा मीना, हेमराज मीना, तोलकी बाई मीना, चोरबन मीना, प्रभु लाल मीना व मोहन मीना सहित अन्य घायल हो गए।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.