Bhojshala Survey: धार भोजशाला में ASI सर्वे शुरू, भारी पुलिस बल तैनात

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ द्वारा दिए गए आदेश के बाद एएसआई ने भोजशाला में सर्वे का काम शुरू कर दिया है।

102

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) की टीम सर्वे (Survey) के लिए धार जिले (Dhar District) के भोजशाला (Bhojshala) पहुंची है। सूर्योदय की पहली किरण के साथ ही भोजशाला परिसर के बाहर सुरक्षाकर्मी (Security) तैनात कर दिए गए। कल देर रात एएसआई के करीब 15 सदस्यों की टीम वैज्ञानिक जांच (Scientific Investigation) के लिए भोजशाला पहुंची थी। एएसआई अधिकारियों ने गुरुवार को धार जिला प्रशासन और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को सहयोग देने के लिए 21 लोगों की टीम भोजशाला परिसर पहुंची है, जो एएसआई से भी है। भोजशाला परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। करीब 100 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भोजशाला में सर्वे शुरू हो गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

यह भी पढ़ें- PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर भूटान रवाना, दोनों देशों के बीच इस विषय पर होगी चर्चा

दोपहर 12 बजे तक सर्वे का पहला चरण होगा पूरा
मिली जानकारी के अनुसार, करीब 2 घंटे का सर्वे पूरा हो चुका है। फिलहाल यह तय किया जा रहा है कि सर्वे प्रक्रिया को आगे कैसे जारी रखा जाएगा। शुक्रवार होने के कारण मुस्लिम समुदाय को बैंक्वेट हॉल में नमाज पढ़ने की इजाजत है। माना जा रहा है कि दोपहर 12 बजे तक सर्वे का पहला चरण पूरा हो जाएगा। सर्वे का दूसरा चरण दोपहर एक से तीन बजे तक नमाज के बाद दोबारा शुरू होगा।

5 सदस्यीय टीम बैंक्वेट हॉल का सर्वे करेगी
इंदौर हाई कोर्ट ने 11 मार्च को हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस संगठन की याचिका पर सुनवाई के बाद भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने के आदेश जारी किए थे। इसमें 5 सदस्यीय टीम बैंक्वेट हॉल का सर्वे करेगी। यह सर्वे अलग-अलग बिंदुओं पर किया जाना है। इसके लिए एएसआई के अपर महानिदेशक ने निर्देश जारी कर दिया है। इसमें पुलिस और प्रशासन से सर्वे टीम को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा गया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.