अनंतनाग में सेना का एक और जवान शहीद, सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी

मुठभेड़ (Encounter,) में एक जवान के शहीद हो जाने की खबर है। जबकि दो जख्मी जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

309

अनंतनाग (Anantnag) जिला अंतर्गत कोकेरनाग क्षेत्र में फंसे लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकवादियों को मारने के लिए सुरक्षा बलों का सर्च अभियान (search campaign) अभी भी जारी है। इस बीच मुठभेड़ (Encounter,) में एक जवान के शहीद हो जाने की खबर है। जबकि दो जख्मी जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस क्षेत्र में लश्कर ए तैयबा का कमांडर उजैर खान भी फंसा हुआ है। साथ ही पैरा कमांडो भी तलाशी अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।

खोजी कुत्तों और ड्रोन से ली जा रही मदद
मिली जानकारी के मुताबिक कोकेरनाग (Kokernag) क्षेत्र में इन दोनों आतंकवादियों को मारने के लिए सुरक्षा बल तलाशी अभियान बड़े जोरों से चला रहे हैं। इसके लिए खोजी कुत्तों (sniffer dogs) और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।

12 सितंबर को शुरु हुई मुठभेड़
अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 12 सितंबर शाम से मुठभेड़ शुरू हुई थी लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण इसे बंद कर दिया गया था। अधिकारियों ने कहा कि 13 सितंबर की सुबह आतंकवादियों की तलाश फिर से शुरू हुई।

सेना के दो और पुलिस के एक अधिकारी हुए शहीद
13 सितंबर को अनंतनाग जिले के कोकरनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में पुलिस तथा सेना के तीन अधिकारी बलिदान हो गए। कर्नल सिंह ने आगे से अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए आतंकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सेना और पुलिस के तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इन तीनों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अनंतनाग एनकाउंटर की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ (TRF) ने ली है।

यह भी पढ़ें – Aditya L1 ने बदली चौथी कक्षा, अगली प्रक्रिया 15 सितंबर को

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.