Delhi: अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का बचना है मुश्किल, ‘इस’ सिस्टम से रखी जाएगी चप्पे-चप्पे पर नजर

दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दिल्ली में शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

237

राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी के लिए इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आईटीएस) तैयार होगा। इसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कैमरों से 24 घंटे नजर रखी जाएगी। ये कैमरे सड़क हादसे की सूचना देने के साथ हादसों का कारण भी पता कर लेंगे। इतना ही नहीं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को ई-चालान भेजा जाएगा। इससे ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में मदद मिलेगी। इसक साथ ही सड़क हादसा होने पर अपराध का पता लगाने में भी पुलिस को मदद मिलेगी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी दिल्ली की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से ओवर स्पीडिंग का चलना होता है। कुछ ही स्थान पर ऐसे कैमरे लगे हैं, जो हेलमेट न पहनने वालों की पहचान करते हैं और नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस उनका ई-चालान करती है।

इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर काम जारी
दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दिल्ली में शुरू करने की तैयारी कर रहा है। अभी तक देश में केंद्र सरकार की ओर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर डासना के पास पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर काम किया जा रहा है। विश्व के विकसित देशों में शामिल अमेरिका, इटली, ऑस्ट्रेलिया, रूस, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, जापान और ब्रिटेन आदि देश में इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम की व्यवस्था है।

एक लेन में लगाए जाएंगे दो कैमरे
दिल्ली परिवहन विभाग इस योजना में ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी व स्वास्थ्य विभाग को भी शामिल करेगा। इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तहत एक लेन में दो कैमरे लगाए जाएंगे। एक कैमरा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पर नजर रखेगा जबकि दूसरा कैमरा नंबर प्लेट को पढ़कर चालान करेगा। इसके तहत यदि कोई बिना सीट बेल्ट बिना हेलमेट या मोबाइल पर बात करते हुए या अन्य तरीके से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो कैमरा उसकी पहचान कर लेगा। इससे ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार आएगा।

End of terror in Kupwara: जंगल युद्ध में विशेषज्ञ कोबरा कमांडो के पहले बैच की तैनाती

हादसा होने पर अपने आप मिलेगी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचना
सूत्रों की मानें तो इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तहत लगाए जाने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कैमरे हादसा होने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को भी सूचना देंगे। इससे मौके पर जल्द एम्बुलेंस पहुंचेगी और घायलों को जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.