रेल यात्रियों के लिए काम की खबर, लगातार भारी बारिश के कारण 14 ट्रेनें डायवर्ट, 8 निरस्त- देखिये पूरी सूची

मध्य प्रदेश के रतलाम गोधरा खंड में अमरगढ़-पंचपिपलिया स्टेशनों के मध्य किलोमीटर 597/25 - 35 पर ट्रैक पैरामीटर में लगातार बदलाव के कारण अप ट्रैक से ट्रेनों का परिचालन रोका गया है जिसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

206

मालवा अंचल में लगातार भारी बारिश के कारण रतलाम मंडल के रतलाम गोधरा खंड में अमरगढ़-पंचपिपलिया स्टेशनों के मध्य किलोमीटर 597/25 – 35 पर ट्रैक पैरामीटर में लगातार बदलाव के कारण अप ट्रैक से ट्रेनों का परिचालन रोका गया है जिसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेस्टोरेशन कार्य प्रगति पर है । मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

End of terror in Kupwara: जंगल युद्ध में विशेषज्ञ कोबरा कमांडो के पहले बैच की तैनाती

डायवर्शन ट्रेन:-

1. 18 सितम्बर, 2023 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-कल्याण-पनवेल जाएगी

2. 18 सितम्बर को चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 12450 चंडीगढ़ मडगांव एक्सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-कल्याण-पनवेल जाएगी

3. 17 सितम्बर को बरौनी से चली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौडग़ढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा जाएगी

4. 17 सितम्बर को गाजीपुर सिटी से चली गाड़ी संख्या 20942 गाजीपुर सिटी बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्तान-वापी जाएगी

5. 17 सितम्बर को वाराणसी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौडग़ढ़-उदयपुरसिटी-असारवा चलेगी।

6. 18 सितम्बर को योगनगरी ऋषिकेश से चली गाड़ी संख्या 22660 योगनगरी ऋषिकेश कोच्चुवेली एक्सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-कल्याण-पनवेल

7. 17 सितम्बर को गोरखपुर से चली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौडग़ढ़-उदयपुरसिटी-असारवा

8. 18 सितम्बर को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन एक्सप्रेस वाया असारवा-चित्तौडग़ढ़-रतलाम

9. 18 सितम्बर, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 04168 अहमदाबाद आगरा कैंट स्पेशल एक्सप्रेस वाया असारवा-चित्तौडग़ढ़-रतलाम

10. 18 सितम्बर को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 09622 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर

11. 18 सितम्बर को सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस वाया असारवा-चित्तौडग़ढ़-रतलाम

12. 18 सितम्बर को गांधीनगर कैपिटल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19309 गांधीनगर कैपिटल इंदौर शांति एक्सप्रेस वाया असारवा-चित्तौडग़ढ़-रतलाम

13. 17 सितम्बर को बान्द्रा टर्मिनसल से चली गाड़ी संख्या 20941 बान्द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस वाया भेस्तान-चलथान-जलगांव-खंडवा-इटारसी-भोपाल-नागदा

14. 17 सितम्बर को मुम्बई सेंट्रल से चली गाड़ी संख्या 12955 मुम्बई सेंट्रल-जयपुर एक्सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर-जयपुर

18 को सात ट्रेनें निरस्त रही

1 गाड़ी संख्या 122944 इंदौर दौंड एक्सप्रेस

2. गाड़ी संख्या 19340 भोपाल दाहोद नागदा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट नागदा-दाहोद के मध्य निरस्त

3. गाड़ी संख्या 12962 इंदौर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस

4. गाड़ी संख्या 09358 रतलाम दाहोद स्पेशल

5. गाड़ी संख्या 12956 जयपुर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस

6. गाड़ी संख्या 09357 दाहोद रतलाम स्पेशल

7. 18 सितम्बर को कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19820 कोटा वडोदरा एक्सप्रेस रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट रतलाम-वडोदरा के मध्य निरस्त

8. 19 सितंबर को गाड़ी संख्या 22943 दौंड इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.