Aditya L1 ने बदली कक्षा, 10 सितंबर को पार करेगा अगला मुकाम

इसरो के बेंगलुरु स्थित इस्ट्रैक (ISTRAC) सेंटर से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। इसरो ने कहा है कि आईटीआरएसी के मॉरीशस, बेंगलुरु और पोर्ट ब्लेयर स्थित ground stations ने सैटेलाइट को ट्रैक कर लिया है।

203
फोटो सौजन्य- इसरो

चंद्र मिशन (lunar mission) की सफलता के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का सूर्य मिशन (Surya Mission)भी अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहा है। सूर्ययान आदित्य एल1 (Aditya L1) पृथ्वी के चारों ओर अपनी कक्षा पूरी करने के बाद एक नई कक्षा में प्रवेश कर गया है।

इस बाबत इसरो ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा है कि आदित्य एल1 ने पृथ्वी से जुड़ा अपना दूसरा अभ्यास पूरा कर लिया है। इस तरह अंतरिक्ष यान ने सूर्य के चारों ओर अपनी दूसरी कक्षा भी पूरी कर ली है। इसरो के बेंगलुरु स्थित इस्ट्रैक (ISTRAC) सेंटर से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। इसरो ने कहा है कि आईटीआरएसी के मॉरीशस, बेंगलुरु और पोर्ट ब्लेयर स्थित ground stations ने सैटेलाइट को ट्रैक कर लिया है। इसरो के मुताबिक, आदित्य-एल1 ने मंगलवार, 5 सितंबर को सुबह 2:45 बजे पृथ्वी की नई कक्षा में प्रवेश किया। नई कक्षा 282 किमी x 40,225 किमी है।

10 सितंबर को तीसरी कक्षा में करेगा प्रवेश
इसरो के अनुसार 10 सितंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 2.30 बजे आदित्य एल1 पृथ्वी की तीसरी कक्षा में प्रवेश करेगा। आदित्य अंतरिक्ष यान की वर्तमान कक्षा में परिक्रमा पूरी होने के बाद यह अंतरिक्ष यान नई कक्षा में प्रवेश कर सकेगा। एक बार जब अंतरिक्ष यान चारों ओर अपनी कक्षा पूरी कर लेगा, तो यह अपने मिशन की दिशा में एक और सकारात्मक कदम उठाएगा। पांच बार इसकी कक्षा बदलने के लिए अर्थ बाउंड फायरिंग की जाएगी।

लक्ष्य पर पहुंचने में लगेंगे चार माह
आदित्य एल1 को अपने निर्धारित स्थान तक पहुंचने में लगभग चार महीने लगेंगे। इस दौरान यह 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करेगा। आदित्य अंतरिक्ष यान लैग्रेंज प्वाइंट 1 से सूर्य का अध्ययन करेगा। बता दें कि दो सितंबर को इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से पीएसएलवी सी 57 लॉन्च व्हीकल से आदित्य एल1 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था।

यह भी पढ़ें – मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.