Volvo Bus Price: लग्जरी बसों की लिस्ट में शामिल वॉल्वो, जानें कितनी महंगी है बस

वॉल्वो बस लक्जरी यात्रा की सूची में हमेशा शीर्ष पर रही है।

263

जब सड़क पर लग्जरी सफर (Luxury Travel) की बात आती है तो वॉल्वो (Volvo) का नाम जरूर दिमाग में आता है। बहुत से लोग अपनी छोटी यात्राओं (Trips) के लिए बस से यात्रा करना उचित समझते हैं। वॉल्वो की लग्जरी ट्रैवल बसें बहुत अच्छी तरह से चुनी गई हैं। क्या आप जानते हैं वॉल्वो बस कंपनी (Volvo Bus Company) आपके सफर को लग्जरी बनाने के लिए कितने पैसे खर्च करती है? इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि एक वॉल्वो बस को बनाने में कितना पैसा खर्च होता है।

वॉल्वो बस की कीमत कितनी है?
वॉल्वो बस की कीमत 1.3 करोड़ रुपये से शुरू हो कर 5 करोड़ रुपये के लगभग है। हालांकि, कीमत इसके स्पेसिफिकेशन और कस्टमाइजेशन पर भी निर्भर करती है। वॉल्वो ने नॉट अवेलेबल हॉर्सपावर से लेकर नॉट अवेलेबल हॉर्सपावर तक की रेंज में 3 से अधिक बसें लॉन्च की हैं।

यह भी पढ़ें- Current Sugar Marketing Year 2023-24: देश में 15 फरवरी तक हुआ 223.68 लाख टन चीनी का उत्पादन, महाराष्ट्र नंबर वन! जानिये, अन्य राज्यों का कैसा रहा प्रदर्शन

वॉल्वो बस का माइलेज कितना है?
80-120 किमी प्रति घंटे के बीच चलने पर वॉल्वो बसें लगभग 2.5-3.5 किमी प्रति लीटर का रिटर्न देंगी।

बेहद खास है सीट
वॉल्वो बस को फ्लाइट की बिजनेस क्लास सीटों की तरह डिजाइन किया गया है। जिस तरह फ्लाइट में बिजनेस और फर्स्ट क्लास की सीटें आराम देती हैं, उसी तरह वॉल्वो बस की सीटें भी काफी आराम देती हैं। इसकी सीट को कई तरह से एडजस्ट किया जा सकता है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.