UP News: उत्तर प्रदेश में फिर प्रशासनिक फेरबदल, जानिए कहां किसकी हुई नियुक्ति

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। बुधवार देर रात कई आईपीएस और आईएएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की।

470

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Administrative Reshuffle) किया गया है। बुधवार देर रात 6 आईएएस (IAS) और 15 आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) के तबादलों (Transfers) की सूची जारी की गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को कुंभ मेले की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि उनके स्थान पर महानिरीक्षक निबंधन कंचन वर्मा को महानिदेशक स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

योगी सरकार (Yogi Government) ने उत्तर प्रदेश के 15 आईपीएस अफसरों का भी तबादला कर दिया है। एक डीआईजी रेंज और 3 एसपी बदले गए हैं। देर रात जारी सूची के अनुसार आई.पी.एस. सत्यनारायण को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है। जबकि आईपीएस पवन कुमार को अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- Amritsar Crime: जंडियाला गुरु बाजार में खुलेआम गोलीबारी, घटना सीसीटीवी में कैद

वहीं आईपीएस अधिकारी अरविंद मिश्रा को एसपी पावर कॉरपोरेशन लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। वह वर्तमान में एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना के पद पर कानपुर में तैनात थे। वहीं आईपीएस शैलेन्द्र राय को पुलिस अधीक्षक पीटीएस के पद पर मेरठ भेजा गया है। वह वर्तमान में आजमगढ़ में एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना के पद पर तैनात थे।

योगी सरकार ने आईपीएस चंद्र प्रकाश शुक्ला को एसपी इंटेलिजेंस आजमगढ़ भेजा है। जबकि विपिन कुमार मिश्र को वाराणसी में डीआइजी पीएसी के पद पर तैनात किया गया है। वहीं आईपीएस भारती सिंह को डीआइजी पीटीएस मेरठ के पद पर भेजा गया है। अजय कुमार सिंह को डीआइजी चित्रकूट धाम रेंज भेजा गया है।

इन 6 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.