ट्विटर के उपयोगकर्ताओं की निजता पर खतरा, ‘इतने’ करोड़ लोगों की निजी जानकारी हुई लीक

इजराइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के सह संस्थापक अलोन गैल ने लिंक्डइन पर लिखा, दुर्भाग्य से इस हैकिंग की वजह से (इलेक्ट्रॉनिक जालसाजी) फिशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा।

243

ट्विटर यूजर्स की निजता पर खतरे की बड़ी सूचना है। एक सुरक्षा शोधकर्ता ने कहा कि हैकर्स ने 200 करोड़ से अधिक ट्विटर उपयोगकर्ताओं के ई-मेल एड्रेस चुरा लिए हैं। इनको एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट कर दिया गया है।
इजराइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के सह संस्थापक अलोन गैल ने लिंक्डइन पर लिखा, दुर्भाग्य से इस हैकिंग की वजह से (इलेक्ट्रॉनिक जालसाजी) फिशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ी लीक है। उधर, ट्विटर ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

ये भी पढ़ें- गोवा के मोपा एयरपोर्ट का संचालन शुरू, पहली फ्लाइट के यात्रियों का ‘ऐसे’ हुआ स्वागत

ट्रॉय हंट ने देखा हैकर फोरम के स्क्रीनशॉट
ब्रीच-नोटिफिकेशन साइट हैव आई बीन प्वेन्ड के निर्माता ट्रॉय हंट ने बुधवार को हैकर फोरम के स्क्रीनशॉट को देखा। उन्होंने ट्विटर किया, ऐसा लग रहा है कि जैसा बताया गया है, वैसा ही है। हालांकि, अभी तक हैकर्स की पहचान या स्थान की जानकारी नहीं मिल पाई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.