Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए रेलवे ने शुरू की तैयारी, बनाई ये योजना

रेलवे 22 जनवरी से फरवरी के अंत तक प्रतिदिन एक लाख छात्रों को सेवा देने के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की तैयारी कर रहा है।

724

रामलला (Ramlala) के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव (Pran Pratistha Mahotsav) को लेकर भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से भी व्यापक तैयारी की जा रही है। श्रद्धालुओं (Devotees) की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए तीन रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है। ये स्टेशन हैं अयोध्या जंक्शन (Ayodhya Junction), अयोध्या कैंट (Ayodhya Cantt) और दर्शन नगर (Darshan Nagar)। इन स्टेशनों पर श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए अतिरिक्त व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय और अन्य व्यवस्थाएं भी होंगी।

रेलवे 22 जनवरी से फरवरी के अंत तक प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं के आवागमन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था कर रहा है। इस दौरान अलग-अलग तिथियों में 50 विशेष ट्रेनों के रामनगरी पहुंचने की संभावना है। इन ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था इन्हीं तीन स्टेशनों पर होगी।

यह भी पढ़ें- जानिए क्या है PCOD और PCOS, जानें इसके लक्षण और बचने के उपाय

सलारपुर रेलवे स्टेशन ने बनाया विकल्प
यदि अतिरिक्त स्थान की आवश्यकता होगी तो सलारपुर रेलवे स्टेशन को विकल्प के रूप में रखा जाएगा। इसके बाद भी यदि ट्रेनों की संख्या बढ़ती है तो आचार्य नरेंद्र देव नगर (सिटी स्टेशन), भरतकुंड रेलवे स्टेशन का भी उपयोग किया जाएगा। यह रेलवे की मौजूदा रणनीति है, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के बीच चर्चा चल रही है।

दिल्ली मुख्यालय की टीम भी निगरानी करेगी
रामनगरी में रेलवे के बढ़ते नेटवर्क को देखते हुए यहां अपर मंडल रेल प्रबंधक की तैनाती पहले ही की जा चुकी है। रेलवे ने प्राण प्रतिष्ठा तिथि से अगले डेढ़ से दो महीने में 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई है। ऐसे में मॉनिटरिंग के लिए दिल्ली मुख्यालय से टीम भी यहीं रहेगी।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे कुंभ की तरह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी कर रहा है। प्रमंडलीय मुख्यालय से आये अधिकारियों की टीम लगातार यहां के प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय बनाये हुए है।

रामघाट हाल्ट पर भी यात्री सुविधाओं के विस्तार की प्रक्रिया चल रही है। यह कार्य पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा किया जा रहा है। पिछले दिनों एनईआर महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने रामघाट हॉल्ट का निरीक्षण कर तय समय में काम पूरा करने का निर्देश दिया था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.