PM Modi: पीएम मोदी का अयोध्या दौरा, मंदिर की तैयारियों का लेंगे जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा बेहद खास होने वाला है। इस दौरे के दौरान वह शहर को कई परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं।

191

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार (30 दिसंबर) को अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे। वह राम मंदिर (Ram Temple) के उद्घाटन (Inauguration) से पहले यहां चल रही तैयारियों का जायजा लेने वाले हैं। इसके लिए इस शहर को 16 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों (Development Works) का पैकेज मिलेगा। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से अयोध्या में भारी संख्या में पुलिस बल (Police Force) तैनात किया गया है।

किन विकास कार्यों का होगा उद्घाटन?
प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान अयोध्या में हवाई अड्डे, राजमार्ग, रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन के दोहरीकरण जैसी महत्वपूर्ण परिवहन प्रणालियों का बुनियादी ढांचा विकसित किया जाएगा। इसमें राम जन्मभूमि मंदिर से जुड़े विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इस मौके पर चार प्रमुख मार्गों का भी उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की कुछ योजनाएं भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या दौरे को अविस्मरणीय बनाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: केंद्र सरकार जल्द देगी देशवासियों को बड़ा उपहार, घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम!

प्रधानमंत्री करेंगे संबोधन
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। इस बैठक में करीब 2 लाख लोग शामिल हो सकते हैं। इस बार भीड़ नियंत्रण पर फोकस रहेगा। सभा स्थलों और अन्य प्रमुख स्थानों पर विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाती है। सुरक्षा की दृष्टि से हवाई निरीक्षण भी किया जाएगा।

‘ये’ योजना का होगा भूमिपूजन
-मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा – 1463
-अयोध्या-जगदीशपुर राजमार्ग – 2185
-जौनपुर-बाराबंकी रेलवे लाइन का दोहरीकरण – 1919
-मल्हौर से डालीगंज तक दोगुना विद्युतीकरण- 200
-राम पथ – 844.93
-भक्त पथ – 68.04
-धर्म पथ – 65.40
-NH-27 बाईपास से रामजन्मभूमि राजमार्ग – 44.98
-बड़ी बुआ रेलवे ओवरब्रिज – 74.25
-अयोध्या रेलवे स्टेशन प्रथम चरण – 241
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज – 245.64

इन योजनाओं को मिलाकर कुल 31 योजनाएं शामिल हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.