Petrol-Diesel Price: केंद्र सरकार जल्द देगी देशवासियों को बड़ा उपहार, घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम!

देशवासियों को जल्द ही पेट्रोल-डीजल पर बड़ी राहत मिल सकती है।

165
File Photo

केंद्र सरकार (Central Government) जल्द ही 2023 के अंत तक बड़ी खुशखबरी देगी। सरकार पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में भारी कटौती करने की योजना बना रही है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को देखते हुए मोदी सरकार (Modi Government) आम जनता को बड़ी राहत देने की योजना बना रही है। सूत्रों का कहना है कि पेट्रोल की कीमत 10 रुपये प्रति लीटर तक कम हो सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार, पेट्रोलियम मंत्रालय (Petroleum Ministry) ने प्रधानमंत्री की मंजूरी के लिए दोनों ईंधनों में 8 से 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती का प्रस्ताव तैयार किया है, जो जल्द ही पारित हो सकता है। कहा गया है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का बड़ा हिस्सा ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) को जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Corona Update: देश में कोरोना का तांडव! तेजी से फैल रहा है J N.1 वेरिएंट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव घट कर 78 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं की है।

जानें क्या है आज पेट्रोल-डीजल का भाव?
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल का भाव 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.