Northern Railway: 16 मई को रामपुर स्टेशन यार्ड में मेगा ब्लॉक, मुरादाबाद मंडल की ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

371

Northern Railway: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 16 मई को रामपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 1 एवं 2 पर बने पुराने फुटओवर ब्रिज को हटाने का कार्य किया जाएगा ।इसके चलते मुरादाबाद-बरेली रेलखंड में रामपुर स्टेशन यार्ड में 16 मई को समय प्रात: 7 बजे से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक मेगा ब्लाक रहेगा। जिससे मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 7 रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी। 5 ट्रेनें रिसडयुलिंग, 2 रेलगाड़ियां निरस्त और 1 परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी।

ये ट्रेनें होंंगी प्रभावित
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि गाड़ी संख्या 13152 जेसीओ दिनांक 15 मई को अपने निर्धारित समय से 240 मिनट उपरांत जम्मूतवी स्टेशन से संचालित किया जायेगा। गाड़ी संख्या 15652 जेसीओ 15 मई को अपने निर्धारित समय से 240 मिनट उपरांत जम्मूतवी स्टेशन से संचालित किया जायेगा, गाड़ी संख्या 15910 जेसीओ 15 मई को अपने निर्धारित समय से 240 मिनट उपरांत लालगढ़ स्टेशन से संचालित किया जायेगा। गाड़ी संख्या 15036 जेसीओ 16 मई को अपने निर्धारित समय से 150 मिनट उपरांत काठगोदाम स्टेशन से संचालित किया जायेगा, गाड़ी संख्या 25036 जेसीओ 16 मई को अपने निर्धारित समय से 150 मिनट उपरांत रामनगर स्टेशन से संचालित किया जाएगा।

Lok Sabha Elections: उत्तर प्रदेश में में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी? सीएम योगी ने किया यह दावा

ये ट्रेनें निरस्त
सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 05331 और रेलगाड़ी संख्या 05332 16 मई को निरस्त रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 12040 को 16 मई को कटघर-रामपुर -लालकुआं के स्थान पर वाया कटघर-काशीपुर- लालकुआं मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.