पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में लिया हिस्सा, देश को दिलाई एकता की शपथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर युवाओं के राष्ट्रव्यापी संगठन मेरा युवा भारत का शुभारंभ करेंगे।

163

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दो दिवसीय गुजरात दौरे (Gujarat Tour) का आज दूसरा दिन है। मंगलवार सुबह सरदार पटेल (Sardar Patel) की जयंती के मौके पर वह केवडिया (Kevadiya) स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे। यहां उन्होंने देश के पहले गृह मंत्री को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी रैंप से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) तक गए और वहां से सरदार पटेल को फूल चढ़ाए।

इसके बाद पीएम गुजरात के एकता नगर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता की शपथ दिलाई। इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर परेड का भी आयोजन किया गया। इसमें सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स ने अद्भुत प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी आज लॉन्च करेंगे ‘मेरा युवा भारत’, अमृत कलश यात्रियों को भी करेंगे संबोधित

देश का हर व्यक्ति एकता के सूत्र से जुड़ा है: पीएम मोदी
केवडिया में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर कहा कि वीरों का उत्साह ही देश की ताकत है, देश का हर व्यक्ति मजबूती से जुड़ा है एकता का धागा।

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता परेड में हिस्सा लिया
प्रधानमंत्री ने गुजरात के केवडिया में पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में भी भाग लिया। इस परेड में बीएसएफ और विभिन्न राज्य पुलिस की मार्चिंग टुकड़ियों ने हिस्सा लिया और अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। इस मौके पर पीएम मोदी ने सीआरपीएफ की महिला जवानों का साहसिक कारनामा देखा। सभी महिला बाइकर्स को पीएम मोदी और जनता से खूब सराहना मिली।

साल 2014 में हुई थी शुरुआत
गौरतलब हो कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस अवसर पर पूरे देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाता है, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग भाग लेते हैं। राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2014 में की थी।

मेरा युवा भारत का शुभारंभ
पीएम नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर युवाओं के राष्ट्रव्यापी संगठन मेरा युवा भारत का शुभारंभ करेंगे। रविवार को मन की बात में उन्होंने इसका ऐलान किया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.