प्रधानमंत्री मोदी आज लॉन्च करेंगे ‘मेरा युवा भारत’, अमृत कलश यात्रियों को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 31 अक्टूबर को कर्तव्य पथ पर 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान की अमृत कलश यात्रा का समापन करेंगे।

67

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार (31 अक्टूबर) को ‘मेरी माटी-मेरा देश’ (Meri Mati-Mera Desh) अभियान के समापन समारोह (Closing Ceremony) में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ‘मेरा युवा भारत’ (My Youth India) संस्था का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में अमृत वाटिका (Amrit Vatika) और अमृत महोत्सव स्मारक (Amrit Mahotsav Memorial) का भी उद्घाटन करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, शाम 5 बजे पीएम मोदी कर्तव्य पथ पर पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ मंच पर अमित शाह, अनुराग ठाकुर, जी किशन रेड्डी, मीनाक्षी लेखी और अर्जुन राम मेघवाल भी होंगे। इसके बाद पीएम मोदी और अन्य लोग भारत कलश में मिट्टी डालेंगे और देश के कोने-कोने से आई मिट्टी का सम्मान करेंगे। इस बीच एक लघु फिल्म दिखाई जाएगी और एक लघु नाटक भी होगा। इसके साथ ही कई कार्यक्रम भी होंगे। पीएम मोदी शाम 05:42 बजे मेरा भारत पोर्टल लॉन्च करेंगे। 05:52 बजे पीएम मोदी अमृत वाटिका का शिलान्यास करेंगे। शाम 6 बजे पीएम मोदी का संबोधन होगा।

यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा में काफी अंदर तक घुसी इजरायली सेना, बख्तरबंद टैंक और बुलडोजर से हाइवे बाधित

मेरा भारत क्या है?
मेरा युवा भारत यानी मेरा भारत एक स्वायत्त संस्था है, जो युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए उचित मंच देगी। ताकि वे विकसित भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा सकें।

देशभर में दिया एकता का संदेश
आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देशभर में शुरू हुए अमृत महोत्सव समारोह के आखिरी कार्यक्रम ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के जरिए देशभर में एकता का संदेश भी दिया गया। आज राष्ट्रीय एकता दिवस है और आजादी का अमृत उत्सव मनाने और मेरी माट-मेरा देश अभियान के समापन के लिए इससे बेहतर दिन क्या हो सकता है।

‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान क्या है?
‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान उन बहादुर पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। जनभागीदारी की भावना पर आधारित इस अभियान में देश भर में पंचायत/गांव, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभिन्न गतिविधियां और कार्य शामिल हैं। इन गतिविधियों में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुरों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए शिलाफलकम (स्मारक) का निर्माण, शिलाफलकम में लोगों द्वारा ‘पंच प्राण’ प्रतिज्ञा लेना, स्वदेशी प्रजातियों के पौधे लगाना और ‘अमृत वाटिका’ (वसुधा वंदन) का निर्माण शामिल था। ) और स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरणोत्सव। और शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह शामिल किए गए (बहादुरों को सलाम)।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.