कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक ने दिया पद से इस्तीफा, जानें वजह

उदय कोटक पिछले 15 साल से यह जिम्मेदारी निभा रहे थे। उनका मौजूदा कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 तक था, लेकिन उन्होंने कार्यकाल खत्म होने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

328

देश के जाने-माने प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा (Private Bank Kotak Mahindra) के सीईओ (CEO) और एमडी (MD) उदय कोटक (Uday Kotak) ने अपने पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 तक था लेकिन उन्होंने कहा है कि वह तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने निदेशक मंडल (Board of Directors) के अध्यक्ष को संबोधित एक पत्र में यह जानकारी दी। इस पत्र को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) पर भी शेयर किया है। कोटक ने कहा कि वह इस बारे में काफी समय से सोच रहे थे और यह कदम उठाने का यह सही समय है।

उदय कोटक को जनवरी, 2021 में तीन साल के लिए फिर से बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया था और उनका कार्यकाल 31 दिसंबर, 2023 तक था। दिसंबर में वह इस पद पर 15 साल पूरे कर लेंगे। लेकिन उससे पहले उन्होंने यह पद छोड़ने का फैसला किया है। बैंक ने 1 जनवरी, 2024 से नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति के लिए आरबीआई को आवेदन दिया है। आपको बता दें कि उदय कोटक ने कुछ समय पहले इस पद से हटने का संकेत दिया था।

यह भी पढ़ें- धूम्रपान करने के आरोप में यात्री गिरफ्तार, दुबई से कोलकाता जा रही थी फ्लाइट  

2003 में मिला था कमर्शियल बैंक का लाइसेंस
उदय कोटक ने बैंक के बोर्ड को लिखे पत्र में कहा, “मेरे पास अभी भी कुछ महीने हैं, लेकिन मैं तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं कुछ समय से इस बारे में सोच रहा था और मुझे लगा कि यह बैंक के सर्वोत्तम हित में है। आपको बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक में उदय कोटक की 26 फीसदी हिस्सेदारी है। इस बैंक की शुरुआत 1985 में एनबीएफसी के रूप में हुई थी। तब से उदय कोटक इस बैंक का नेतृत्व कर रहे हैं। 2003 में कोटक महिंद्रा को इसका लाइसेंस मिला था। वाणिज्यिक बैंक। 2003 में कोटक महिंद्रा को कमर्शियल बैंक का लाइसेंस मिला था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.