1 जुलाई से होंगे यह बढ़े बदलाव

237

जुलाई का महीना बहुत बदलावों के साथ शुरू होने जा रहा है। महीने के पहले दिन यानी 1 जुलाई 2023 से लागू होने वाले ये बदलाव का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।

एलपीजी की कीमत में राहत
1 जुलाई को एलपीजी की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। 1 जून 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता किया गया था, जबकि इससे पहले 1 मई 2023 को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 172 रुपये कम की गई थी। हालांकि, इस्तेमाल होने वाले 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 सीएनजी-पीएनजी की कीमत में बदलाव
1 जुलाई को एलपीजी की कीमतों के साथ-साथ सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड (MGL) हर महीने के पहले दिन कीमतों में संशोधन करती हैं और नई कीमतें जारी करती हैं। 1 जून को दिल्ली में विमान ईंधन यानी एटीएफ की कीमत में कटौती देखी गई. इसके बाद दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 6,632.34 रुपये घटकर 89,303.09 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक का विलय
1 जुलाई को फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक में विलय हो जाएगा। विलय के बाद एचडीएफसी लिमिटेड की सेवाएं बैंक की सभी शाखाओं में उपलब्ध होंगी।

 आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड
1 जुलाई 2023 से किसी निवेश साधन पर एफडी से भी बेहतर ब्याज मिलने वाला है। फिलहाल 7.35 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है, जिसे 1 जुलाई से बढ़ाकर 8.05 फीसदी किया जा सकता है।

खराब क्वालिटी के जूते-चप्पल नहीं बेचे जाएंगे
1 जुलाई 2023 से देशभर में खराब गुणवत्ता वाले फुटवियर के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। केंद्र सरकार ने देशभर में क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) लागू करने का ऐलान किया है, जिसे 1 जुलाई से लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन WHO आर्टिफिशियल स्वीटनर कोल्ड्रिंक के इस्तेमाल को लेकर दी चेतावनी 

जुलाई में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई 2023 में बैंक अवकाश सूची जारी की है। इस महीने देशभर के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न आयोजनों या त्योहारों के कारण बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में रविवार के साथ दूसरे और चौथे शनिवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं। बैंक अवकाश सूची पर नजर डालें तो साप्ताहिक अवकाश के अलावा 05 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी जयंती, 06 जुलाई को एमएचआईपी दिवस, 11 जुलाई को केर पूजा, 13 जुलाई को भानु जयंती, 17 जुलाई को यू तिरोट सिंग दिवस, द्रुक्पा 21 जुलाई को त्से-जी, 28 जुलाई को आशूरा और 29 जुलाई को मुहर्रम (ताजिया) की छुट्टियां हैं। हालांकि, बैंक बंद होने की स्थिति में बैंकों की 24X7 ऑनलाइन सेवाओं के जरिए घर से ही बैंकिंग काम निपटा सकते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.