Aditya Srivastava: B-Tech कर की प्राइवेट नौकरी और फिर बने IPS और अब IAS टॉपर, जानें कौन हैं आदित्य श्रीवास्तव

आदित्य श्रीवास्तव के पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं।

73

यूपीएससी सिविल सेवा 2023 (UPSC Civil Services 2023) का रिजल्ट आज जारी हो गया है और कई होनहार युवाओं (Youth) ने यह परीक्षा (Exam) पास की है। रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर देखा जा सकता है और खबर आ रही है कि आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) ने देश की इस कठिन परीक्षा में टॉप किया है।

लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल कर पूरे देश में लखनऊ (Lucknow) का नाम रोशन किया है। आदित्य शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं। उनका बचपन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ में बीता।

यह भी पढ़ें- UPSC 2023 Final Result: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी, उत्तर प्रदेश के छात्र ने किया टॉप

अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं आदित्य
बता दें कि लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव फिलहाल पश्चिम बंगाल में तैनात हैं। वह अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ हैं। छोटी बहन दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। आदित्य की मां एक गृहिणी हैं।

आदित्य प्राइवेट कंपनियों में काम कर चुके हैं
बता दें कि आदित्य का बचपन लखनऊ के मवैया इलाके में बीता। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सीएमएस अलीगंज में हुई। 12वीं क्लास के बाद आदित्य ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया। इसके बाद उन्होंने प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करना शुरू कर दिया लेकिन कुछ दिनों बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और सिविल सर्विसेज की तैयारी करने लगे और फिर आईपीएस बने और अब आईएएस की परीक्षा पास कर ली है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.