Red Sea: लाल सागर में कंटेनर पर मिसाइल हमला, हूती विद्रोहियों पर संदेह

ब्रिटेन की सेना की ‘यूनाइटेड किंगडम मेरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस सेंटर’ ने कहा कि यह हमला यमन में मोखा के अपतटीय क्षेत्र में हुआ।

70

यमन (Yemen) के हूती विद्रोहियों (Houthi Rebels) ने लाल सागर (Red Sea) में सोमवार को एक जहाज (Ship) को निशाना बनाकर कथित रूप से मिसाइल (Missile) से हमला (Assault) किया। अधिकारियों ने यह सोमवार को जानकारी दी।

ब्रिटेन की सेना की ‘यूनाइटेड किंगडम मेरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस सेंटर’ ने कहा कि यह हमला यमन में मोखा के अपतटीय क्षेत्र में हुआ। उसने क्षेत्र से गुज़रने के दौरान पोतों से सतर्कता बरतने का आग्रह किया। यूकेएमटीओ ने बताया कि पोत के पास एक विस्फोट हुआ है और पोत तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित बताए जाते हैं।

यह भी पढ़ें- Bomb Threat: भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, प्रबंधन को मिला ईमेल

हूती ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
निजी सुरक्षा कंपनी ‘अम्ब्रे’ ने कहा कि माल्टा का ध्वज लगे कंटेनगर पोत को तीन मिसाइल के जरिए निशाना बनाया गया है। यह कंटेनर ज़िबूती से सऊदी अरब के जेद्दा की ओर जा रहा था। ‘अम्ब्रे’ ने कहा कि पोत को इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि इसके सूचीबद्ध संचालक का इज़राइल के साथ व्यापारिक संबंध है। हालांकि पोत के संचालक ने कहा कि पोत ज़िबूती में ही है और घटना में इसे निशाना नहीं बनाया जा सकता है। हूती ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है,लेकिन शक उनपर ही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.