अयोध्या: रामलला के दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी, मंदिर का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर हैं जहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

270

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शनिवार (19 अगस्त) को अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि परिसर (Shri Ram Janmabhoomi Complex) पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य भी देखा और विकास कार्यों का जायजा लिया। सीएम योगी दो घंटे के संक्षिप्त दौरे पर अयोध्या पहुंचे हैं, इस दौरान वह कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ठीक 11 बजे हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे, जहां सीएम योगी का हेलीकॉप्टर रामकथा पार्क हेलीपैड पर उतरा, जिसके बाद वह यहां से सीधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने वहां भगवान राम की पूजा-अर्चना की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री भगवान के सामने हाथ जोड़कर आगे बढ़ते हैं और प्रार्थना करते हैं। इसके बाद वह रामलला की आरती भी करते हैं। इस दौरान वहां शंख ध्वनि होती है। मंदिर के पुरारी उन्हें भगवा वस्त्र पहनाते हैं। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय भी वहां नजर आ रहे हैं।

देखें यह वीडियो- सैन्य संसाधनों स्थानांतरण को मिलेगी गति, भारतीय वायु सेना ने किया हैवी ड्रॉप सिस्टम का परीक्षण

रामलला की पूजा-अर्चना के बाद सीएम योगी अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य को देखने पहुंचे। राम मंदिर निर्माण में लगे अधिकारियों ने उन्हें मंदिर निर्माण कार्य की एक-एक बारीकियों से अवगत कराया, सीएम योगी ने भी पूरे काम को बहुत ध्यान से देखा। सीएम योगी साकेतवासी पूज्य महंत श्री रामचन्द्र परमहंस दास जी महाराज की समाधि स्थल पर जायेंगे, जहां सीएम योगी उनके श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे को देखते हुए यहां बड़े पैमाने पर तैयारियां की गईं, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए। जनवरी महीने में राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इसके बाद राम मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा और वे रामलला के दर्शन कर सकेंगे।

देखें यह वीडियो- बेंगलुरु में देश का पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.