RBI: भारतीय रिजर्व बैंक के 90 वर्ष पूरे होने के पर जारी होगा 90 रुपये का सिक्का, ये होगी विशेषता

भारतीय रिजर्व बैंक की 90वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार 90 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है। इसका अनावरण 1 अप्रैल को किया जाएगा।

667

RBI: भारत की सभी बैंकों पर नियंत्रण रखने वाली देश की केन्द्रीय व सबसे बड़ी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक की 90वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार 90 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है। इस सिक्के का अनावरण 1 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक के 90वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में किया जाएगा।

पहली बार जारी होगा 90 रुपये का सिक्का
सिक्कों का संग्रह और अध्ययन करने वाले बीकानेर के सुधीर लुणावत के अनुसार देश में पहली बार 90 रुपये का सिक्का जारी हो रहा है। इस 90 रुपये के सिक्के पर एक तरफ भारतीय रिजर्व बैंक का लोगो होगा तथा लोगो की ऊपरी परिधि पर हिंदी में एवं निचली परिधि पर अंग्रेजी में भारतीय रिजर्व बैंक लिखा होगा। इस लोगो के नीचे RBI@90 लिखा होगा। वहीं सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के नीचे मूल्यवर्ग 90 रुपये लिखा होगा जिसके दाएं और बाएं हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा होगा।

Sandeshkhali Case: शाहजहां की बढ़ीं मुश्किलें, ईडी ने लगाया सनसनीखेज आरोप

ये होगी विशेषता
भारत सरकार की कोलकता टकसाल में बने इस 90 रुपये के सिक्के का वजन 40 ग्राम होगा, जो कि 999 शुद्ध चांदी से बना होगा। सुधीर ने बताया कि इससे पहले भी 1985 में रिजर्व बैंक की स्वर्ण जयंती पर तथा 2010 में रिजर्व बैंक की प्लेटिनम जुबली पर स्मारक सिक्के जारी हो चुके है। इस 90 रुपये के सिक्के के अनावरण होने के बाद इस सिक्के को अंकित मूल्य से अधिक प्रीमियम पर बिक्री किया जाएगा। सुधीर के अनुसार इस सिक्के की अनुमानित कीमत 5200 से 5500 रुपये के आसपास होने की संभावना है। इस सिक्के को लेकर देशभर के बैंककर्मियों सहित सिक्कों के संग्रहकर्ताओं में काफी उत्साह है। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने इस सिक्के को जारी करने हेतु गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.