Military Maneuvers: भारत और सऊदी अरब की सेनाओं के बीच युद्धाभ्यास ‘सदा तनसीक’ शुरू, ये है उद्देश्य

सैन्य प्रवक्ता के अनुसार 9 फरवरी तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास के लिए सऊदी अरब से 45 सैनिक आये हैं। आठ फरवरी को दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे से सीखे गुर का प्रदर्शन करेंगी।

140

Military Maneuvers: भारत और सऊदी अरब(India and Saudi Arabia) की सेनाओं के बीच 29 जनवरी से एशिया की सबसे बड़ी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास(Maneuvers at Asia’s largest Mahajan Field Firing Range) ‘सदा तनसीक’ शुरू हुआ। दोनों सेनाओं ने परेड के बाद अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग(Firing with sophisticated weapons after the parade) शुरू कर दी। युद्धाभ्यास का उद्देश्य(purpose of maneuver) आधुनिक हथियारों की जानकारी देना(weapons information) और आतंकवाद पर लगाम लगाना है।

हथियारों के उपयोग के साथ इसकी इंजीनियरिंग पर भी करेंगे काम
जनसंपर्क अधिकारी (डिफेंस) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि ‘सदा तनसीक’ अभ्यास के लिए दोनों सेनाओं के 90 सैनिक 30 जनवरी को ही महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में पहुंच गए थे। दोनों देशों के जवान जमीनी और हवाई अभ्यास के दौरान ड्रोन हमलों से बचाव, टैंक, मिसाइल, राइफल्स आदि हथियारों को परखेंगे। इसके अलावा सऊदी अरब के जवान भारतीय थल सेना के नए हथियारों के उपयोग के साथ-साथ इसकी इंजीनियरिंग पर भी काम करेंगे।

Gandhi’s assassination: किसका फायदा, किसका षड्यंत्र? रणजीत सावरकर की पुस्तक में विस्फोटक दावा

सऊदी अरब से आए हैं 45 सैनिक
सैन्य प्रवक्ता के अनुसार 9 फरवरी तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास के लिए सऊदी अरब से 45 सैनिक आये हैं। आठ फरवरी को दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे से सीखे गुर का प्रदर्शन करेंगी। यह अभ्यास दोनों पक्षों के अत्याधुनिक स्वदेशी रक्षा उपकरणों की क्षमताओं को उजागर करने, साझा सुरक्षा उद्देश्यों की पहचान करने, उन्हें प्राप्त करने और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने का अवसर भी प्रदान करेगा। यह दोनों देशों के बीच युद्धाभ्यास का तीसरा संस्करण है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.