कर्नाटक में कांग्रेस पर बरसे सीएम योगी बाबा, कहा- इनकी योजनाएं शुरू होते समाप्त

कर्नाटक चुनाव में रैली के दौरान मांड्या पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में टीम इंडिया की तरह काम कर रहा है।

162

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 26 अप्रैल को कर्नाटक के दौरे पर हैं। कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मांड्या में सीएम योगी ने रोड शो किया। बसवाना बगेवाड़ी में रैली करेंगे और साथ ही विजयपुर के इंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने अपनी रोड शो में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।

मांड्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कांग्रेस विकास की बात करती है लेकिन हकीकत यह है कि जिन पंचवर्षीय योजनाओं की वे घोषणा करते थे, वे योजना की अवधि पूरी होने और जल्द ही समाप्त होने के बाद ही हकीकत बन पाईं। पीएम मोदी जब किसी योजना की नींव रखते हैं तो उसका उद्घाटन भी करते हैं। एक तरफ डबल इंजन की सरकार पीएफआई पर प्रतिबंध लगाती है और दूसरी तरफ कांग्रेस उन्हें धर्म के आधार पर आरक्षण देकर तुष्टिकरण का काम करती है। धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के खिलाफ है, असंवैधानिक है।

पीएम मोदी की तारीफ
सीएम योगी ने कर्नाटक रैली के दौरान कहा, आज भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में टीम इंडिया के रूप में काम कर रहा है। यह कर्नाटक के लोगों को तय करना है कि टीम इंडिया में कितने खिलाड़ियों को शामिल किया जाना चाहिए। टीम इंडिया में जितने खिलाड़ी जाएंगे। टीम उतनी ही मजबूती से काम करेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.