Maharashtra Politics: क्या NDA में शामिल होगी MNS? दिल्ली में ठाकरे करेंगे नड्डा से मुलाकात

मनसे और भाजपा के बीच गठबंधन की अटकलों ने एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है।

79

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) का ऐलान हो चुका है। देशभर में सियासी पारा तेज हो गया है। चुनाव (Elections) जीतने के लिए नये सहयोगी बन रहे है इसी कड़ी में महाराष्ट्र (Maharashtra) में एनडीए (NDA) का कुनबा बढ़ रहा है। राज ठाकरे (Raj Thackeray) की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एनडीए में शामिल हो सकती है। माना जा रहा है की इसकी औपचारिक घोषणा आज कर दी जाएगी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) प्रमुख राज ठाकरे दिल्ली में है और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी दिल्ली में है। (Maharashtra Politics)

महाराष्ट्र की राजनीति पूरी तरह से बदल चुकी है। 48 लोकसभा सीटों वाले राज्य महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी टूट चुकी है एक शिवसेना और एक एनसीपी एनडीए का हिस्सा बन चुकी है। अब राज ठाकरे की एमएनएस पार्टी भी इसमें शामिल हो सकती है। पिछले कुछ समय इसके संकेत मिल रहे थे। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में राज ठाकरे का एनडीए का हिस्सा बन जाने से महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को काफी मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें-

2019 में समीकरण कुछ ऐसे थे
महाराष्ट्र में 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने भाजपा के साथ मिलकर 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था शिवसेना ने 18 सीटे जीती थी और भाजपा शिवसेना गठबंधन को 41 सीटें हासिल हुई थी इसमें भाजपा ने 23 और शिवसेना ने 18 सीटे जीती थी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा पहले ही अपने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है अब अजीत पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे गुट की लिस्ट पर सभी की नजर बनी हुई है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.